लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन इस बात से जरा भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. शो की रेटिंग राखी के बतौर चैलेंजर घर में एंट्री करते ही ऊपर उठ गई. कभी जूली बनकर राखी ने हंसाया तो कभी अपनी अजीब-अजीब हरकतों से उन्होंने शो से दर्शकों को बांधे रखा. यहां तक की बिग बॉस में पांचों फाइनलिस्ट के बिग बॉस के घर में सफर पर बनाई गई वीडियो क्लिप मे से राखी की 27 मिनट की वीडियो सबसे लंबी और बेस्ट थी.


 हालांकि ये बात कोई नहीं जानता था कि राखी की मां को गॉल ब्लैडर का कैंसर है जिस पर ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है. वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद राखी ने इंस्टाग्राम पर सबसे पहले अपनी मां जया सावंत की तस्वीरें पोस्ट की थीं और लोगों से कहा था कि वे उनकी मां के ठीक होने के लिए प्रार्थना करें.


काम्या ने राखी को किया सलाम


बिग बॉस के सीजन 8 की कंटेस्टेंट रही काम्या पंजाबी ने जब राखी सावंत की ये पोस्ट पढ़ी तो वे काफी भावुक हो गईं. उन्होंने जीवन में कठिन दौर से गुजरने के बावजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए राखी की प्रशंसा में लिखा है,  "दुनिया का तुमने कितना मनोरंजन किया और तुम इन सबसे गुजर रही हो! बिगबॉस हाउस छोड़ने के बाद तुम्हारा फर्स्ट पोस्ट है! कोई क्या तुझसे मकाबला करेगा राखी .... तू तो सबसे ऊपर और सबसे अनोखी निकली..गणपति बप्पा सब ठीक करेंगे!, तुम हमेशा की तरह मजबूत रहो! मैं तुम्हें सलाम करती हूं ...तुम जिंदगी में विजेता हो."





इन सेलेब्स ने भी राखी को दिया हौसला


वहीं देवोलिना भट्टाचार्जी ने कमेंट किया है कि, “राखी आंटी ठीक हो जाएंगी...तुम स्ट्रॉन्ग रहो.” वहीं रश्मि ने लिखा, ‘ हम जरूर उनकी तेजी से रिकवरी के लिए प्रेयर करेंगे और सबसे जरूरी भगवान उन्हें शक्ति देंगे. तुम किसी से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो बेबी, तुम्हारी प्रेयर मैजिक की तरह हैं.”  फैंस भी राखी सावंत की पोस्ट पढ़कर काफी भावुक हो गए हैं और सभी राखी की मां के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


पति राज कुंद्रा के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं शिल्पा शेट्टी, शेयर किया ये वीडियो


सलमान खान नहीं चाहते थे कैटरीना कैफ करें जॉन अब्राहम के साथ काम? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान