Rakhi Sawant Video: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति रितेश (Rakhi's ex husband Riteish) से अलग होने को लेकर सुर्खियों में हैं. राखी का दिल इन दिनों टूटा हुआ हैं, लेकिन अपने फैंस का दिल वह कभी नहीं तोड़तीं और अपने वीडियोज व तस्वीरों से उनका मनोरंजन करती रहती हैं. अब शादी टूटने के हफ्ते भर बाद ही उन्होंने फिर से शादी की प्लानिंग शुरू कर दी है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan Wedding) की शादी से जुड़ी रस्मों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलीरे तोड़ने की रस्म के दौरान राखी इसका मतलब समझा रही हैं. उनके साथ अफसाना खान और डोनल बिष्ट दिखाई दे रही हैं. डोनल कहती हैं कि कलीरे राखी के सिर पर टूटेंगे और इसके बाद वह उनकी शादी में जाएंगी. अब इस बात से तो राखी वाकिफ ही होंगी कि दुल्हन का कलीरा जिस लड़की के सिर पर गिरता है, उसकी शादी बहुत जल्दी हो जाती है. बाहरहाल, यह सब भले ही मजाक मस्ती में हो रहा हो, लेकिन इस दौरान राखी अपनी नई शादी के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आईं. यही नहीं हाल ही में उनका एक इंटरव्यू भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर से शादी करने की इच्छा जताई है.
उनका कहना है कि क्रिकेटर से शादी करने के बाद वह IPL में जाएंगी और अपने पति को स्टेडियम में चौके-छक्के मारते हुए देखेंगी. राखी की इस इच्छा से साफ हो गया है कि राखी अब एक और शादी (Rakhi Remarriage) के लिए क्रिकेटर की तलाश कर रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत पिछले कुछ दिनों के अंदर रितेश के साथ रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लंबे समय से उन्होंने अपने एक्स हस्बेंड का चेहरा छुपा कर रखा था. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के दौरान वह खुलकर अपने पति के साथ सबके सामने आई थीं. हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा समय टिक नहीं पाया. कुछ दिन पहले तक राखी रितेश के लिए रोती हुई भी दिखी थीं.
यह भी पढ़ें - Aashram Actress: गजब की ग्लैमरस हैं 'आश्रम' सीरीज की ये एक्ट्रेस, ओटीटी पर हैं बेहद पॉप्युलर
सोने सा चमकता है Nora Fatehi का बदन, देती हैं जब कातिलाना एक्सप्रेशन तो मचल उठता है फैंस का भी मन