Bigg Boss 14: Salman Khan ने दिया ऐसा सरप्राइज़, Rakhi Sawant ने भी पकड़ लिया माथा
आपको बता दें कि राखी के हसबैंड का नाम भी रितेश है, ऐसे में वह समझती हैं कि उनके पति रितेश शो के फिनाले में उनसे मिलने के लिए आने वाले हैं. जिसके बाद बिगबॉस के घर में सहरा पहने रितेश की एंट्री होती है, लेकिन यह राखी के हसबैंड रितेश नहीं बल्कि एक्टर रितेश देशमुख निकलते हैं.
![Bigg Boss 14: Salman Khan ने दिया ऐसा सरप्राइज़, Rakhi Sawant ने भी पकड़ लिया माथा Rakhi Sawant is shocked as Salman Khan sends Riteish inside the house Bigg Boss 14: Salman Khan ने दिया ऐसा सरप्राइज़, Rakhi Sawant ने भी पकड़ लिया माथा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/22033050/d673cea9-61a6-43f6-971a-8e4dc8322f75.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 का फिनाले शुरू हो चुका है. इससे पहले शो की कंटेस्टेंट राखी सावंत से जुड़ा एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, शो के फिनाले से पहले होस्ट सलमान खान, कंटेस्टेंट राखी सावंत से कहते हैं कि आज इस ग्रैंड फिनाले से पहले हम रितेश को घर के अंदर भेजेंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि राखी के हसबैंड का नाम भी रितेश है, ऐसे में वह समझती हैं कि उनके पति रितेश शो के फिनाले में उनसे मिलने के लिए आने वाले हैं. जिसके बाद बिगबॉस के घर में सहरा पहने रितेश की एंट्री होती है, लेकिन यह राखी के हसबैंड रितेश नहीं बल्कि एक्टर रितेश देशमुख निकलते हैं.
जिन्हें देख राखी सावंत अपना माथा ठोंक लेती हैं और कहती हैं, ‘अरे मैं तो अपने पति को ढूंढ रही थी’ जिसके बाद रितेश देशमुख राखी के आगे लेटकर उन्हें दंडवत प्रणाम करते हैं. बेहद कॉमिक इस वीडियो को कलर्स चैनल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
आपको बता दें कि राखी के हसबैंड रितेश को लेकर आज भी अच्छा-खासा सस्पेंस बना हुआ है.राखी के पति रितेश कभी भी उनसे मिलने बिग बॉस के घर नहीं आए. यही नहीं, शो के एक्स कंटेस्टेंट राहुल महाजन का तो यहां तक मानना है कि रितेश नाम का कोई शख्स राखी की लाइफ में ही नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)