शादी को लेकर Rakhi Sawant का खुलासा- बंदूक की नोक पर लिए थे सात फेरे
राखी सावंत ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं. वहीं उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी कहा कि काफी अजीब सी सिचुएशन में उन्होंने सात फेरे लिए थे. राखी ने कहा कि बंदूक और गुंडे के डर से उन्हें शादी करनी पड़ी थी.
![शादी को लेकर Rakhi Sawant का खुलासा- बंदूक की नोक पर लिए थे सात फेरे Rakhi Sawant revealed about marriage - took seven rounds at gunpoint शादी को लेकर Rakhi Sawant का खुलासा- बंदूक की नोक पर लिए थे सात फेरे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23210603/rakhi-sawant-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं राखी सावंत ने खुलासा किया है कि उनके पति रितेश ने असामान्य परिस्थितियों में उनसे शादी की थी, कुछ गुंडों ने उन्हें 'बंदूक की नोक पर' अपहरण करने की कोशिश की थी. बता दें कि राखी के पति रितेश की पहचान शो में काफी रहस्यमयी ही रही. रविवार को ग्रैंड फिनाले के बाद एक इंटरव्यू में, राखी ने रितेश के बारे में बात करते हुआ कहा कि वे 2019 में अपनी शादी के बाद से एक दूसरे के कॉन्टेक्ट में नहीं हैं.
गुंडे से बचने के लिए की शादी
TellyTalk को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कहा, "मैं एक बुरी स्थिति में फंस गई थी, कोई मुझे बंदूक की नोक पर किडनैप करने जा रहा था, मेरी मां इस गुंडे के बारे में जानती है. रितेश और मैं बात कर रहे थे और वह वास्तव में मुझे पसंद करता था, और मुझे भी गुंडे से दूर जाने के लिए शादी थी. वह आगे कहती हैं कि, "रितेश मुझसे शादी करने के लिए सहमत हो गया था. मैंने शादी की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन वह कोई दिखावा नहीं चाहता था. जब उसने आखिरकार आने का फैसला किया, तो कुछ पत्रकारों को हमारी शादी के बारे में पता चला, और रितेश पीछे के कमरे से भाग गया. जिस होटल में हमारी शादी हुई थी. "
लॉकडाउन के बाद से नहीं मिले
राखी कहती है कि उसके बाद, लॉकडाउन लग गया था और रितेश अपने रास्ते चले गए. वह बताती हैं कि, रितेश पहले से ही शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है. वह कहती हैं कि, "सब कुछ एक कारण से होता है. वह मेरा फायदा उठा सकता था, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया. हालांकि उन्होंने मुझसे पहसे से शादीशुदा होने एक बड़ी बात छिपाई."
कॉमेडियन भारती ने रितेश को देखने की बात कही थी
गौरतलब है कि कुछ लोगों का माना है कि राखी अपनी शादी की बात झूठ बोल रही हैं और असल में रितेश नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं. जबकि राखी की मां और उनका भाई भी कह चुके हैं कि रितेश है. वहीं कॉमेडियन भारती भी पहली ऐसी शख्स हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर में जाकर ये बात कही थी कि उन्होंने रितेश को देखा है.
मां के ट्रीटमेंट में खर्च करेंगी बिग बॉस के घर से मिले 14 लाख
वहीं बिग बॉस के घर से 14 लाख मिलने पर राखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी मां के ट्रीटमेंट में इन पैसों का इस्तेमाल करेंगे. राखी ने कहा किवह शो में एंट्री करने से पहले दिवालिया हो गई थीं.
ये भी पढ़ें
कजिन की शादी में Aishwarya Rai ने लाल लहंगे में ढाया कहर, पति Abhishek और बेटी Aaradhya भी हुए शामिल
Rahul vaidya ने दोस्तों के साथ की जमकर पार्टी, #pawarihorahihai पर बनाया फनी वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)