फिल्मों में आने के लिए 16 साल की उम्र में राखी सावंत ने किया था ऐसा काम, अब बोलीं- वो सबसे डरावनी चीज़ थी
राखी सावंत बोलीं, मैं बच्ची थी और बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती थी. सबने कहा कि अगर तुम्हें बॉलीवुड में जगह बनानी है तो तुम्हारी बॉडी और फेस परफेक्ट होना चाहिए.
राखी सावंत हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक और खुलासा किया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी ने कहा है कि ज़िंदगी में सबसे भयानक चीज़ ये है कि उन्होंने 15-16 साल की एज में ब्रेस्ट सर्जरी करवाई. दरअसल, हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राखी से पूछा गया था कि उन्होंने जीवन में सबसे डरावना काम किया है तो राखी ने कहा, ब्रेस्ट सर्जरी, वो काफी डरावना अनुभव था.
राखी आगे बोलीं, मैं बच्ची थी और बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती थी. उस वक्त, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स सब सर्जरी करवा रही थीं. सबने कहा कि अगर तुम्हें बॉलीवुड में जगह बनानी है तो तुम्हारी बॉडी और फेस परफेक्ट होना चाहिए. मैं उस वक्त अधूरी थी तो मैं ऑपरेशन थिएटर तक जा पहुंची एक हॉट गर्ल बनने के लिए.
आपको बता दें कि राखी हाल ही में तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बिग बॉस 15 से वापस आकर अपने पति रितेश से रिश्ता तोड़ लिया था. राखी ने अपनी शादी टूटने की वजह बताते हुए कहा था कि रितेश पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं और उनसे शादी के दौरान रितेश ने ये बात नहीं बताई. शादी टूटने पर राखी ने कहा था कि वह इस गम से उबर रही हैं.
राखी बोली थीं, मैं खुश नहीं हूं लेकिन कोशिश कर रही हूं, मैं रोना नहीं चाहती, मैंने काफी काम किया है, मैं ऐसे इंसान के लिए आंसू नहीं बहाना चाहती जो मेरी परवाह नहीं करता, मुझे प्यार नहीं करता, मेरी कद्र नहीं करता. मैंने उसे प्यार किया था. ज़िंदगी खूबसूरत है. मैं क्यों किसी के लिए रोऊँ.
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!