राखी सावंत  बिग बॉस से बाहर आने के बाद पूरी से अपनी मां की देखभाल करने में जुट गई है. इसके साथ ही उन्होंने मां के इलाज के लिए की गई मदद के  लिए सलमान खान और उनके भाई और सोहेल खान को धन्यवाद भी दिया था. राखी ने अपनी मां की जो फोटो शेयर की थी उनमें देखा गया था कि जया सावंत ने अपने सिर के सारे बाल  कीमोथेरेपी होने की वजह से खो दिए है.

मेरी मां को सजना-संवरना बहुत पसंद था
वहीं अब राखी ने अपनी मां को इस हालत में देखना का एक्सपीरियंस शेयर किया है, राखी बड़े ही भावुक मन  से बताया कि उनकी मां को सजने का,मेकअप और नई नई साड़ी पहनने का बहुत शौक है.लेकिन अब उनकी हालत ऐसी नहीं कि वो ये सब कर पाए.राखी ने बताया कि जब मैं बिग बॉस करके बाहर आई तो अपनी मां को ऐसी हालत में देखकर चौंक गई. जब मैं बाहर आई तो मैंने उसे अपना वजन कम करते देखा, उसने अपने बाल खो दिए थे. वो कीमोथेरेपी से गुजर ररही थी.


मां के लिए जान भी दे दूं तो कम है
राखी ने इसके आगे अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि,वो सिर्फ मेरी मां थी जिन्होंने अभिनेत्री बनने की इच्छा होने पर हमेशा मेरा समर्थन किया. मेरे मामा, पिता मुझे मारते थे लेकिन मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया. उसने हमेशा मुझसे कहा कि मैं गुजराती फिल्मों में अपना करियर नहीं बना सकती, तुम आगे बढ़ो मैं तुम्हारे साथ हूं. वो मेरे लिए उपवास करती थी. घर का किराया देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे. तब वो ही हमारे लिए संघर्ष करती है और मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी मां के लिए अपनी जान भी दे दूं तो यह कम होगा. वहीं राखी ने ये भी कहा कि, सलमान और सोहेल भाई ने मुझे बहुत समर्थन दिया और अस्पताल के खर्चों में मेरी मदद की क्योंकि मैं लॉकडाउन से पहले मैं दिवालिया हो गई थी.


ये भी पढ़ें-