Watch: राज कुंद्रा के बाद Rakhi Sawant को लेकर अब Shilpa Shetty ने भी बांधे तारीफों के पुल, आखिर माजरा है क्या?
Rakhi Shilpa Video: हाल ही में राज कुंद्रा ने ड्रामा क्वीन राखी सावंत की तारीफ में कुछ शब्द कहे थे. अब उनकी पत्नी व एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राखी के लिए तारीफों के पुल बांधे हैं, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: राज कुंद्रा के बाद Rakhi Sawant को लेकर अब Shilpa Shetty ने भी बांधे तारीफों के पुल, आखिर माजरा है क्या? rakhi sawant shilpa shetty raj kundra showers praise drama queen video viral Watch: राज कुंद्रा के बाद Rakhi Sawant को लेकर अब Shilpa Shetty ने भी बांधे तारीफों के पुल, आखिर माजरा है क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/39bd164f3aa84314f197e86157dfb81b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Showers Praises On Rakhi: राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं. हाल ही में वह एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं. इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा भी शामिल रहे थे. अब इस पार्टी से शिल्पा और राखी की एक वीडियो वायरल हो रही है.
दरअसल, सामने आई इस वीडियो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राखी सावंत के लिए तारीफों के पुल बांधते देखा जा रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी कहती नजर आ रही हैं कि राखी जी ने कहा है कि मैं सिर्फ दो शब्दों में इनकी तारीफ करूं, ये कैसे संभव है. इसके बाद वह उनकी तारीफ में कहती हैं, 'राखी बिग बॉस हैं. हम सभी तुम्हें बहुत प्यार करते हैं और हमें तुमपर बहुत गर्व है'. यही नहीं शिल्पा ने राखी के लुक्स की भी तारीफ की है और उन्हें 'कुछ ज्यादा ही हॉट' बताया है.
View this post on Instagram
इनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इससे पहले शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Rakhi Sawant) ने भी राखी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि, 'बॉलीवुड और टीवी में केवल यही हैं जो रियल हैं. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं. ये सही के साथ खड़ी रहीं. थैंक्यू सो मच.' याद दिलां दें कि पिछले दिनों जब राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बेचने और बनाने के आरोप में जेल में थे तो वह राखी सावंत ही थीं, जिन्होंने शुरूआत से लेकर अंत तक उनका साथ दिया और उनके हित में खड़ी रहीं थीं. उस समय शिल्पा शेट्टी जहां कैमरे से दूर ही रह रही थीं, वहीं राज कुंद्रा ने खुद को लो प्रोफाइल रखा. फिल्हाल वह बेल पर बाहर आ चुके हैं और अपनी पर्सनल लाइफ शिल्पा के साथ पटरी पर लाने की कोशिश में हैं.
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! सामने आया Ranbir Kapoor की Shamshera का टीजर, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)