Guess who: बिग बॉस (Bigg Boss) हर साल एक नए सीजन के साथ नए-नए स्टार्स को लॉन्च करता आया है. ये कहना भी गलत नहीं होगा की जो स्टार बॉलीवुड की गलियों में गुमनाम हो जाता है वो अपने रिलॉन्च के लिए बिग बॉस के घर में मेहमान बनकर आ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक नन्हीं सी बच्ची विग लगाए कैमरा में पोज दे रही है. सोचिए जो बच्ची बचपन में इतनी ड्रामा क्वीन रही हो तो वो अब कैसी होगी और कौन होगी? हिंट तो हमने आपको दिया था लेकिन अगर आप अब भी नहीं समझ पाए हो तो कोई बात नहीं, आपकी इस उलझी गुत्थी को हम सुलझा देते हैं.

तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री और बिग बॉस की फेवरेट राखी सावंत (Rakhi Sawant) हैं. राखी सावंत ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर हैं. और इनकी ये तस्वीर देख तो यही लगता है कि इनको ड्रामा क्वीन का टैग बिल्कुल सही मिला है.




जैसा की सब जानते है बिग बॉस हर साल शो में मैजिकल तड़का लगाने के लिए घर में बुला ही लेते हैं. कभी जूली बनकर तो कभी अपनी शादी की खबरों को लेकर...राखी हर वक्त ऑडियंस को एंटरटेन करती है. अगर राखी को आधी नींद से उठाकर एंटरटेन करने के लिए कह दिया जाए तो मैडम उसमें भी कुछ न कुछ अतरंगी कर ही डालेंगी.


राखी सावंत की बढ़ती फैन फॉलोइंग का क्रेडिट बिग बॉस को दिया जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन राखी ने भी खुदको इस काबिल बनाया है की बिग बॉस के मेकर्स उन्हें हर साल बुलाने पर मजबूर हो ही जातें हैं. सलमान खान भी शो पर खुदको राखी का फैन बता चुके हैं. ऐसे में राखी की ये तस्वीर सुर्खियों में छाई रही, तो हमनें सोचा क्यों ना आप तक इस तस्वीर को हम पहुंचा दें.