Rakhi Sawant Nikah: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आने लगे हैं. बिग बॉस 16 के घर ही फोटो भी हाल ही में लीक हुई है, मेकर्स पूरी तरह से घर को शानदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan) के इस शो की थीम इस बार एक्वा रखी गई है. बिग बॉस 16 के मेकर्स अब सेलेब्स को भी इस शो के लिए अप्रोच करने लग गए हैं. बिग बॉस 16 के मेकर्स चाहते हैं कि हर हाल में उनका ये शो सुपरहिट हो, टीआरपी की लिस्ट में अब्बल नंबर पर रहे. इसी बीच बिग बॉस 16 को लेकर एक लेटेस्ट खबर सामने आई है और वो ये है कि बिग बॉस हाउस (Bigg Boss House) में शहनाई बज सकती है. क्योंकि एक एक्ट्रेस ने हाल ही में बिग बॉस 16 के घर में शादी करने की अपनी इच्छा जाहिर की है.
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत हैं. ये तो हर कोई जानता है कि अपनी हरकतों से राखी सावंत (Rakhi Sawant) तो लाइमलाइट अच्छे से बटोरना आता है. पिछले कुछ समय से वो आदिल खान (Adil Khan) को डेट कर रही हैं, ऐसे में दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. कुछ वक्त पहले राखी सावंत ने ये भी दावा दिया था कि उन्हें आदिल ने छोड़ दिया है. उसके कुछ दिन बाद फिर से राखी को आदिल पर खूब प्यार लुटाते हुए देखा गया था. ऐसे में हर किसी के लिए अभी तक ये विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था कि राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर वाकई में सीरियस हैं. हाल ही में राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि हम अगर बिग बॉस में जाएंगे, तो हमारी ही सादी बिग बॉस करवा देंगे.
इस बारे में आगे बात करते हुए राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा कि कब से मैं कह रही हूं कि मेरे और आदिल का निकाह बिग बॉस (Bigg Boss) को करवा देना चाहिए. ये बात मैं बिग बॉस को बताने वाली हूं. बिग बॉस के घर में मैं शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. क्योंकि हमारी जिंदगी को आदिल की एक्स ने खराब करके रख दिया है, वो बार-बार उसको फोन करती रहती है. इतना ही नहीं बल्कि वो आदिल को फोन कर उसे जान से मारने की धमकी भी देती है. राखी ने कहा कि वो मुझे भी फोन करती है और कहती है कि उससे आदिल अभी भी प्यार करता है.
ये भी पढ़ें:- Do Baaraa First Look: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की जोड़ी फिर आई साथ, फिल्म 'दो बारा' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने