Rakhi Sawant Video: राखी सावंत को अब चाहिए 16 साल का बॉयफ्रेंड, जानिए क्या है वजह
Rakhi Sawant Revelation: राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं. अभी हाल ही में राखी सावंत ने खुलासा किया है कि काश वो 16 साल के लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बना पातीं.
![Rakhi Sawant Video: राखी सावंत को अब चाहिए 16 साल का बॉयफ्रेंड, जानिए क्या है वजह Rakhi Sawant Wants to Date 16 Year Old Boyfriend Adil Durrani Know Reason Rakhi Sawant Video: राखी सावंत को अब चाहिए 16 साल का बॉयफ्रेंड, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/bcfafa9f0fb929756efa5cbb83ba40c3_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant 16 Year Old Boyfriend: राखी सावंत (Rakhi Sawant) को चलता-फिरता एंटरटेनमेंट का डोज माना जाता है. इन दिनों ड्रामा क्वीन अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आदिल (Aadil) की एंट्री जब से राखी सावंत (Rakhi Sawant) की लाइफ में हुई है, वो दोनों एक साथ ही नजर आते हैं. राखी (Rakhi) का इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राखी (Rakhi) अपने बॉयफ्रेंड आदिल का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा कि उनके फॉलोवर्स दुबई जाने के बाद और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं.
राखी (Rakhi) ने ये भी कहा कि उनके फॉलोवर्स कम उम्र का बॉयफ्रेंड रखने से बढ़े हैं. उन्हें अगर ये बात पहले से पता होती तो उनका बॉयफ्रेंड 16 साल का होता. राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल ही में दुबई गई थीं, वहां पहुंच उन्होंने एक अवॉर्ड शो में भी पार्टिसिपेट किया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका वीडियो भी डाला था. उस वीडियो को शेयर करते हुए राखी सावंत ने बताया था कि मैं अभी दुबई में हूं. साथ ही मुझे बेस्ट एंटरटेनर का अवॉर्ड भी मिला है. राखी के लुक की अगर बात की जाए तो इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का लहंगा पहन रखा था, जिसमें वो किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही थीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Aishwarya Rai Vivek Oberoi: जब विवेक ओबेरॉय पर ये एक गलती पड़ी थी भारी, ऐश्वर्या राय ने भी फेर लिया था मुंह!
जिस तरह से अवॉर्ड शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) सज-धज कर पहुंची थीं उससे देख हर कोई यही अंदाजा लगा रहा था कि उनकी शादी हो चुकी है. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पूर्व पति रितेश (Ritesh) पर पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्ट्रेस के अकाउंट को हैक कर लिया है. इस बात की शिकायत राखी (Rakhi) ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में की थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद रितेश ने राखी (Rakhi) के इन इल्जामों का जवाब देते हुए कहा था कि वो लीगल तरीके से एक्ट्रेस को इसका जवाब देंगे. अपने विवादित बयानों को लेकर राखी सावंत (Rakhi Swant)अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16 को कौन करेगा होस्ट? Salman Khan ने खुद किया नाम का खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)