Rakhi Sawant पर लगा था फेक शादी का आरोप, अब भाई ने सामने आकर किया ये बड़ा खुलासा
‘बिग बॉस 14’ में राखी सावंत दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रही है.कभी जूली बनकर तो कभी अभिनव शुक्ला को तंग करके राखी हर वक्त लाइमलाइट में छाई रहती है. वहीं अब राखी के भाई राकेश सावंत ने राखी की शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
![Rakhi Sawant पर लगा था फेक शादी का आरोप, अब भाई ने सामने आकर किया ये बड़ा खुलासा Rakhis brother told that Rakhis husband Ritesh lives in Poland Rakhi Sawant पर लगा था फेक शादी का आरोप, अब भाई ने सामने आकर किया ये बड़ा खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02083551/sushmita-sen-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काफी वक्त पहले राखी का ब्राइडल फोटोशूट सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि राखी ने शादी कर ली है. लोगों के पूछे जा रहे सवालों के बीच खुद राखी ने ये कंफर्म किया था कि उन्होंने शादी कर ली है लेकिन अपने पति की कोई फोटो उन्होंने मीडिया को नहीं दिखाई. बिग बॉस के घर के अंदर में भी राखी की शादी हमेशा चर्चा का कारण बनी रहती है. राखी को भी कई बार घर में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए देखा गया है. लेकिन कोई सबूत नहीं होने की वजह से कोई भी ये मानने को तैयार नहीं है कि राखी की सच में शादी हो गई है.
राखी की शादी कोई ढोंग नहीं है - राकेश
वहीं अब राखी की सच्चाई मीडिया के सामने रखते हुए उनके भाई राकेश ने ये कबूल किया है कि राखी की सच में शादी हुई. वो कोई नाटक नहीं कर रही. और रितेश जीजू भी सच है जो पोलैंड में रहते है. उन्होंने बताया कि किसी वजह से राखी को ये शादी जल्दबाजी में करनी पड़ी. उनकी शादी में उनके मामा-मामी और दोनों परिवार के कुछ लोग शामिल हुए थे.
रितेश को बिग बॉस के मेकर्स ने किया है अप्रोच- राकेश
राकेश ने अफने इंटरव्यू में ये भी बताया कि राखी रितेश जीजू को मीडिया से कब मिलवाएगी ये तो मैं नही जानता,लेकिन ये सच है कि उनकी शादी हुई है. और अब मैं इसपर कोई और बात नहीं कहना चाहता. राकेश ने आखिर में ये भी बताया कि रितेश जीजू को बिग बॉस 14 में आने के लिए मेकर्स ने अप्रोच भी किया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
महेश्वर में शूट होगी विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की अगली फिल्म, दोनों जल्द जाएंगे महेश्वर
Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने उठाए अर्शी के करेक्टर पर सवाल, भड़की एक्ट्रेस ने दे दी ये धमकी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)