Raksha Bandhan Song List: रक्षाबंधन यानी भाई और बहन के बीच वो बंधन जो एक धागे से बंधा है और ये धागा अटूट है. भाई के लिए बहन का प्यार और बहन के लिए भाई का दुलार... बस यही तो चाहिए दोनों को. साल भर भले ही जताया जाए नहीं. लेकिन एक दिन तो बनता है बहन के लिए भाई का और भाई के लिए बहन का. हर कोई चाहता है कि इस दिन को बहन के लिए या भाई के लिए खास बना दिया जाए तो उसके लिए एक तरीका हमारे पास है. जब बहन भाई को राखी बांधे तो क्यों न रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सॉन्ग बजाया जाए और इस दिन को और भी खास बनाया जाए. 


1. भैया मेरे... राखी के बंधन को निभाना- फिल्म छोटी बहन का ये गाना रक्षाबंधन के लिए एवरग्रीन सॉन्ग है जो आपके रक्षाबंधन को बेहद खास बना देगा. 



2. मेरे भईया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन- आमतौर पर रक्षाबंधन के जीतने भी गीत हैं वो दिल को छूते हैं और हर किसी को खूब पसंद आते हैं. लेकिन ये एक गाना ऐसा है जिसे सुनते हुए हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं. आशा भोंसले का गाया ये गाना आपका दिन न बना दे तो कहना. 



3. बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है- भाई के किरदार में धर्मेंद्र और हर तरह उन पर प्यार लुटाती उनकी प्यारी बहन. ये गाना एवरग्रीन गाना है और हर बहन और भाई के दिल के करीब भी.
   


4. राखी धागों का त्योहार- रक्षाबंधन का त्योहार मोहम्मद रफी के इस गाने के बिना अधूरा है और अगर आप अपने त्योहार को पूरा करना चाहते हैं तो इस गाने को सुनिए और सुनते सुनते बांधिए अपने भाई को राखी. 



5. चंदा रे मेरे भईयां से कहना- लता मंगेशकर की आवाज में ये खूबसूरत गाना हमेशा हर किसी के दिल के करीब है और इस रक्षाबंधन ये आपके लिए बेहद खास बन जाएगा.



ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan Songs: इन बेहतरीन गानों के साथ बनाइए अपने रक्षाबंधन को और भी ज्यादा खास