Entertainment Big Updates: 'राक्षस राजा' बने राणा दग्गुबाती, मलाइका से शादी पर अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट, फूट कर रोईं अंकिता
Entertainment Big Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज कईं बड़ी खबरें देखने और सुनने को मिली. अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा से शादी पर अपनी रिएक्शन दिया तो वहीं अंकिता लोखंडे एक बार फिर बिग बॉस के घर रोईं
![Entertainment Big Updates: 'राक्षस राजा' बने राणा दग्गुबाती, मलाइका से शादी पर अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट, फूट कर रोईं अंकिता Rakshasa Raja Rana Daggubati KWK 8 Animal Box Office Ankita Lokhande Entertainment news 14 December Entertainment Big Updates: 'राक्षस राजा' बने राणा दग्गुबाती, मलाइका से शादी पर अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट, फूट कर रोईं अंकिता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/2e41dc417817db3e85cafae2ce4774001702544179153209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Entertainment Big Updates: बॉलीवुड और टीवी जगत में हर दिन कोई ना कोई नईं खबरें सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं फैंस को भी अपने फेवरेट सेलेब्स के बारे में सब कुछ जानने की काफी एक्साइटमेंट रहती है. गुरुवार यानी 14 दिसंबर को भी कईं इंटरस्टिंग और दिलचस्प खबरें छाई हुई हैं. चलिए एंटरटेनमेंट जगत से आज की बड़ी अपडेट्स पर नजर डालते हैं.
'राक्षस राजा' बने राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती और निर्देशक तेजा ने हाल ही में अपने अपकमिंग फिल्म 'राक्षस राजा' की अनाउंसमेंट की थी. दिलचस्प बात ये है कि एक्टर और डायरेक्टर इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री'में भी साथ काम कर चुके हैं. वहीं गैंगस्टर ड्रामा मानी जाने वाली इस अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने राणा के बर्थडे पर फैंस को तोहफा देते हुए 'राक्षस राजा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
फिल्म का पहला पोस्टर काफी दमदार है जिसमें राणा एक बड़ी सी बंदूक लिए हुए एंग्री मैन की इमेज में नजर आ रहे हैं तो उनके दूसरे कंधे पर फ्रेश बुलेट की बेल्ट नजर आ रही हैं. उन्होंने कुछ सोने की अंगूठियां भी पहनी हुई हैं और माथे पर विभूति और तिलक लगाकर मुंह में सिगार दबाय हुआ है. 'राक्षस राजा' बने राणा के लुक फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढा दी है.
View this post on Instagram
मलाइका से शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने किया रिएक्ट
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और फैंस इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण 8 के लेटेस्ट एपिसोड में अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर पहुंचे थे. इस दौरान करण जौहर ने अर्जुन से मलाइका संग शादी पर सवाल किया. इस पर एक्टर ने कहा कि मैं अभी किसी भी चीज़ के बारे में स्पेसिफिकली बात नहीं करना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि इस बारे में अकेले बात करना रिश्ते के लिए अनुचित है." यहां पढ़ें पूरी खबर
अंकिता बिग बॉस के घर में फूट-फूटकर रोईं
बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस मुनव्वर को आर्काइव रूम में एक क्लिप सुनाते हैं जिसे सुनकर मुनव्वर काफी हैरान हो जाते हैं. दरअसल उन्हें विक्की और अंकिता को मिलने वाली स्पेशल सर्विस को लेकर कुछ चौंकाने वाली बात पता चलती है.इसके बाद मुनव्वर बाहर आते हैं और घरवालों के सामने खुलासा करते हैं कि अंकिता और विक्की को जो ट्रीटमेंट मिलता है वो बिग बॉस की टीम की तरफ से नहीं है. इसलिए मेरे लिए वो अनफेयर है. इसके बाद मुनव्वर अपना फैसला सुनाते हुए कहते हैं कि मैं विक्की और अंकिता की ये स्पेशल ट्रीटमेंट सर्विस को बंद करना चाहता हूं. ये सुनने के बाद अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं और विक्की से कहती हैं कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं बोला है. अब अंकिता ने क्या बात की है ये आज के एपिसोड में पता चलेगा.
View this post on Instagram
'एनिमल' ने 13वें दिन भी की शानदार कमाई
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. हालांकि फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते गिरावट भी आई है. 'एनिमल' के 13वें दिन के कलेक्शन कि बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सेकंड बुधवार यानी रिलीज के 13वें दिन 10.49 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 468.33 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं फिल्म वर्ल्डवाइड ये फिल्म 13 दिनों में 772.33 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. बता दें कि 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: परी की बर्थडे पार्टी में अनुपमा को जलील करेगा वनराज, काव्या शाह निवास को करेगी अलविदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)