Rakul Jackky Relationship: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को आखिर क्यों अपना रिलेशनशिप करना पड़ा ऑफिशियल, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
Rakul Preet Singh Revelation: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के बर्थडे के मौके पर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया.
Rakul Preet Singh Revelation On Making Relationship Public With Jaccy Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह के बर्थडे (Rakul Preet Singh Birthday) के मौके पर पिछले साल एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani Instagram Post) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए जैकी (Jackky) ने फैंस को ये खुशखबरी दी. फोटो में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे थे. पोस्ट शेयर कर जैकी ने लिखा था- तुम जब साथ नहीं होती हो तो अधूरे लगते हैं दिन, सबसे टेस्टी खाना भी तुम्हारे बिना खाने में मजा नहीं आता. दुनिया की सबसे खूबसूरत शख्सियत को मैं जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं, जो दुनिया है मेरी. भगवान करे तुम्हारी मुस्कान की तरह ही तुम्हारा हर दिन खूबसूरत हो. हैप्पी बर्थड़े मॉय लव.
वहीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh Post) ने भी इस पोस्ट को री-पोस्ट किया और जैकी को शुक्रिया कहा. रकुल (Rakul) ने जैकी (Jackky) को अपनी लाइफ का बेस्ट गिफ्ट बताया. रिलेशनशिप ऑफिशियल होने के कई महीने बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर इसे पब्लिक करना उन्होंने क्यों सही समझा. इंटरव्यू में रकुल (Rakul Preet Singh Revelation) ने बताया था कि वो जानती थीं कि उन्हें जैकी (Jackky) विश करेंगे. वैसे भी हम अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने की प्लानिंग कर रहे थे. रकुल (Rakul) ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता था कि जैकी (Jackky) की तरफ से हैप्पी बर्थडे और दो शब्द ही विशेज के रूप में आएंगी.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं: Shraddha Kapoor Fitness & Beauty Secret: इस ख़ास डाइट प्लॉन के साथ श्रद्धा कपूर रखती हैं खुद को फिट
रकुल (Rakul Preet Singh) के अनुसार वो नहीं जानती थीं कि जैकी (Jackky) उन्हें कविता के रूप में विश करेंगे. रकुल (Rakul) ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों ही ऐसा सोचते थे कि अगर रिलेशनशिप में हैं तो इसे क्यों छुपाना. रकुल (Rakul Relationship) के अनुसार उन्हें रिलेशनशिप में यही चीज कीमती लगती है कि आप अगर साथ हैं तो उसकी इज्जत करें और उसे जाहिर जरूर करें. हमने अक्सर कपल्स को देखा है कि वो रिलेशनशिप को छुपाते हैं रकुल ने इस बारे में कहा कि हम सभी जान ही जाते हैं कि कौन कपल है. सही नहीं है छिपाना और भागना. हम दोनों के ही मन में कभी रिलेशनशिप को छिपाने और भागने की बात नहीं आई. इस चीज में हम दोनों ही एक दूसरे की इज्जत करते हैं.
ये भी पढ़ें:-Shahrukh Khan के साथ काम कर चुकी ये बच्ची आज दिखती है ऐसी, 25 साल में ही खत्म हो गया करियर!