COVID-19 इनफेक्शन से रिकवर होने के बाद अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्म 'MayDay' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं औऱ अपनी तस्वीरें औऱ वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिटनेस पर खास फोकस कर रही हैं.


रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस साइकिल चलाती दिख रही हैं. दरअसल, रकुल प्रीत सिंह फिल्म 'MayDay' के सेट पर खुद साइकिल चलाकर पहुंचीं. फैन्स को रकुल प्रीत का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.


वीडियो में एक्ट्रेस को काली पैंट और लाल सर्दियों की जैकेट पहने देखा जा सकता है. वह अपनी साइकिल की सवारी को खूब एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. जबकि उनका वीडियो कार के अंदर से उनकी टीम द्वारा शूट किया गया है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ''मैं ये कहने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं साइकिल चलाकर अपनी फिल्म के शूटिंग सेट पर जा रही हूं. टाइम मैनेजमेंट. 12 किलोमीटर." एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 3 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. फैन्स कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.





हाल ही में रकुल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर खुद के COVID-19 पॉजिटीव होने की जानकारी फैन्स को दी थी. अब एक्ट्रेस पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था कि मैंने पहले भी अजय सर के साथ काम किया है और एक बार फिर उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं.