एक्टर राम चरण (Ram Charan) साउथ सिनेमा के एक मशहूर और दमदार कलाकार हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वो जितने अच्छे एक्टर हैं उससे कहीं ज्यादा अच्छे पति हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है कि रामचरण अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं. राम चरण और उपासना साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे जोड़े में से एक हैं. उपासना अक्सर अपने प्यारे पति के साथ क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं, राम चरण और उपासना की ये नई तस्वीर सचमुच बहुत ही प्यारी हैं. 






हाल ही में उपासना ने इंस्टाग्राम पर अपनी लंच डेट की एक तस्वीर साझा की है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से रामचरण अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे थे इसीलिए उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर पत्नी के साथ लंच किया. राम चरण और अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए, उपासना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हफ्ते के बीच में, लंच के लिए छुट्टी. काफी समय से हमने ऐसा नहीं किया है'.






 तस्वीर में, अभिनेता को अपनी फिल्म 'आरआरआर' वाले लुक में देखा जा सकता है. यहां वो सिंपल सफेद शर्ट और जींस पहने नज़र आए. वहीं, उपासना को ऑलिव ग्रीन चीनोस के साथ रेड फ्लोरल टॉप में देखा जा सकता है. दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. बात करें राम चरण के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो अजय देवगन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'आरआरआर' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ेंः


Taapsee Pannu ने किया Iron Man को मैसेज लेकिन Robert Downey Jr ने नहीं दिया कोई जवाब


इस शुक्रवार Netflix, Zee5 पर रिलीज़ होने वाली 5 फ़िल्में और शो जो आपके वीकेंड को बनाएंगी शानदार