फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने पहले बाहुबली जैसी ब्लाॉकबस्टर फिल्में दीं और अब उनकी हालिया रिलीज फिल्म ट्रिपल आर ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. ऐसे में उनका सातवें आसमान पर होना तो लाजिमी है ही. बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल आर ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. अगर इस फिल्म के अभी तक के आंकड़े को देखा जाए तो हर वर्जन को मिलाकर 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर ली है. मेकर्स फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में ट्रिपल आर को मिल रही सफलता का जश्न मनाने से कैसे चुक सकते हैं.


मुंबई में बीती रात ट्रिपल आर की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में फिल्म के दोनों मेन हीरो यानी राम चरण और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिया था. सबसे ज्यादा राम चरण ने यहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसकी वजह ये थी कि इस पार्टी में राम चरण नंगे पैर पहुंच गए थे. ट्रिपल आर की इस पार्टी में आमिर खान, करण जौहर, राखी सावंत, जयंतीलाल गड़ा, सतीश कौशिक, जॉनी लिवर और जावेद अख्तर समेत कई सेलेब्स नजर आए. एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि पार्टी से दोनों ही कलाकार नदारद थे.










बता दें विरल भैयानी ने इस पार्टी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. लेकिन आलिया और अजय के पार्टी में शामिल ना होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो पिछले दिनों ये खबर आई थी कि फिल्म में मिले अपने स्क्रीन स्पेस से आलिया भट्ट खुश नहीं हैं. इसी वजह से उन्होंने ट्रिपल आर से जुड़े पोस्ट हटा दिए हैं. हालांकि आलिया ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है. वैसे इन दिनों आलिया भट्ट को लेकर ये भी खबर आ रही है कि वो जल्द ही रणबीर कपूर के संग सात फेरे लेने वाली हैं. ऐसे में हो सकता है कि वो अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हों लेकिन ट्रिपल आर की पार्टी में अजय देवगन का ना होना ये सवाल फैंस को खूब परेशान कर रहा है.










ये भी पढ़ें- न 14 अप्रैल ना 17 अप्रैल...इस तारीख को सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट


ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल को ही क्यों कर रहे हैं शादी? वजह है बेहद खास!