Ram Charan And Junior NTR Film RRR Trailer: क्या 'R' अल्फाबेट Alia Bhatt के लिए है लकी? लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ऐसा जवाब
Ram Charan And Junior NTR Film RRR trailer: RRR के लॉन्चिंग इवेंट में किसी ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या 'R' अक्षय उनके लिए लकी हैं? फिर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, बजने लगी सीटियां..
![Ram Charan And Junior NTR Film RRR Trailer: क्या 'R' अल्फाबेट Alia Bhatt के लिए है लकी? लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ऐसा जवाब Ram Charan And Junior NTR Film RRR trailer: Alia Bhatt's revealed that R letter is lucky for her to a question, this witty reply will win your heart Ram Charan And Junior NTR Film RRR Trailer: क्या 'R' अल्फाबेट Alia Bhatt के लिए है लकी? लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ऐसा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/a19a9d92720e860a10d941504185b9ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan And Junior NTR Film RRR trailer: साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी आरआरआर (RRR) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जो बेहद धमाकेदार है. खैर इस लॉन्चिंग के मौके पर लाल साड़ी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट जूनियर एनटीआर और अजय देवगन के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिखीं.
इसी दौरान किसी ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या 'R' अक्षय उनके लिए लकी हैं? इस पर एक्ट्रेस कुछ सेकेंड तक ब्लश करती रहीं, इसके बाद वो कहती है मैं निशब्द हूं. इसके बाद नखरें करते हुए आलिया कहती हैं, 'जी, ये एल्फाबेट जितना अच्छा है उतना ही A'.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सभी दिग्गज साथ पोज देते दिखे.
बता दें फिल्म के ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन और ड्रामा दिखाई देने वाला है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के डायलॉग बेहद धांसू हैं. फिल्म में शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीन ने फिल्म को लेकर दर्शकों में और उत्सुकता बढ़ा दी है.
फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन हैं जो आपको दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देंगे. ट्रेलर में आलिया भट्ट का लुक पूरी तरह दक्षिण भारतीय ट्रेडिशन से प्रेरित हैं और वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. एक्शन प्रेमियों के लिए ये फिल्म मसाले से भरी हैं लेकिन आलिया भट्ट के फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं क्योंकि ट्रेलर में उन्हें खास तवज्जों नहीं दी गई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)