Ram Charan And Junior NTR Film RRR trailer: साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी आरआरआर (RRR) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जो बेहद धमाकेदार है. खैर इस लॉन्चिंग के मौके पर लाल साड़ी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट जूनियर एनटीआर और अजय देवगन के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिखीं. 


इसी दौरान किसी ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या 'R' अक्षय उनके लिए लकी हैं? इस पर एक्ट्रेस कुछ सेकेंड तक ब्लश करती रहीं, इसके बाद वो कहती है मैं निशब्द हूं. इसके बाद नखरें करते हुए आलिया कहती हैं, 'जी, ये एल्फाबेट जितना अच्छा है उतना ही A'.






एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म RRR के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर सभी दिग्गज साथ पोज देते दिखे. 


Watch RRR Trailer: Junior NTR, Ram Charan और Alia Bhatt की फिल्म RRR का धांसू ट्रेलर लॉन्च, एक्शन देख खडे़ हुए रोंगटे


बता दें फिल्म के ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन और ड्रामा दिखाई देने वाला है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के डायलॉग बेहद धांसू हैं. फिल्म में शानदार वीएफएक्स और एक्शन सीन ने फिल्म को लेकर दर्शकों में और उत्सुकता बढ़ा दी है.


Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: जब Salman Khan के सामने विक्की ने कैटरीना से पूछा था, 'मुझसे शादी करोगी?' एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब


फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन हैं जो आपको दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर देंगे. ट्रेलर में आलिया भट्ट का लुक पूरी तरह दक्षिण भारतीय ट्रेडिशन से प्रेरित हैं और वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. एक्शन प्रेमियों के लिए ये फिल्म मसाले से भरी हैं लेकिन आलिया भट्ट के फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं क्योंकि ट्रेलर में उन्हें खास तवज्जों नहीं दी गई हैं.