Ram Charan Teja Total Income: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं. राम चरण (Ram Charan Teja) की सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है. साउथ फिल्मों के लीजेंड सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बेटे राम चरण (Ram Charan) ने सिनेमा जगत में एक बड़ा नाम बनाया है. वह इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं. 


राम चरण (Ram Charan Property) सिर्फ फिल्मों से ही नहीं कमाई करते हैं. राम चरण (Ram Charan) के पास खुद की एयरलाइन कंपनी भी है. टर्बो मेघा एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद से बाहर स्थित एक रीजनल एयरलाइ है. यग ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं में बड़ी एयरलाइन्स की मदद करती है. राम चरण (Ram Charan) एक पोलो क्लब के भी मालिक हैं, एक्टर का प्यार घोड़ों के बचपन से रहा है. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण (Ram Charan Monthly Income) एक महीने में चार करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं. राम चरण (Ram Charan Car Collection) के  पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं. राम चरण के पास एस्टन मार्टिन, रॉल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज जीएल 350 जैसी कई बड़ी गाड़ियां हैं. 






ये भी पढ़ें:  Pregnancy में खुद को कोरोना से बचाने के लिए मुंबई छोड़कर चली गई हैं कॉमेडियन Bharti Singh, इस तरह कर रही हैं काम


साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan House) के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में 25 हजार वर्ग फुट का आलीशान घर है. जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है. राम चरण का हैदराबाद का घर एक महल जैसा है, यहां सुख-सुविधा की सभी चीजों के साथ स्विमिंग पूल, जिम और टेनिस कोर्ट है. साथ ही राम चरण (Ram Charan) के पास मुंबई में शानदार पेंट हाउस भी है. राम चरण मुंबई में सलमान खान (Salman Khan) के पड़ोसी हैं. राम चरण ने कई तरह के ब्रांड्स में निवेश भी कर रखा है जिससे उन्हें रॉयल्टी आती है.  


ये भी पढ़ें: Watch: पति Govinda की तरह एक बेटा चाहती हैं सुनीता, जब शादी के सालों बाद जाहिर की ऐसी इच्छा