Ram Charan Teja Luxury Life: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) अपनी फिल्मों के साथ ही आलीशान रहन-सहन के लिए भी फेमस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राम चरण के पास हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में 25000 स्क्वायर फीट का एक बेहद आलीशान बंगला है. साउथ सिनेमा के मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के बेटे राम चरण के इस मकान की कीमत कुछ 30 करोड़ रुपए बताई जाती है. ख़बरों की मानें तो राम चरण के इस आलीशान बंगले में जिम और स्वीमिंग पूल से लेकर सुख सुविधा का हर वो साजो सामान मौजूद है जिसकी आम आदमी सिर्फ कल्पना ही कर सकता है. 







 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के सिलसिले में अक्सर राम चरण का मुंबई आना-जाना भी होता है. आपको बता दें कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए सुपरस्टार ने अब मुंबई के खार इलाके में भी एक आलीशान पैंट हाउस खरीद लिया है. आपको बता दें कि एक्टर फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट आलिया भट्ट नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही एक्टर को लगातार मुंबई आना जाना पड़ता था. 




 
ख़बरों की मानें तो राम चरण का खार स्थित यह बंगला मॉडर्न इंटीरियर वाला और सी फेसिंग है. घर में आर्ट वर्क के साथ ही ग्लासेस और मिरर का बेहद करीने से इस्तेमाल किया गया है जो घर के लुक्स को कई गुना बेहतर बना देता है. घर के किचन और डाइनिंग एरिया से मुंबई के समंदर का बेहद शानदार नजारा दिखाई देता है जो दिन भर की थकान हटाने के लिए काफी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण की नेट वर्थ आज की तारीख में 1300 करोड़ रुपए के आस-पास है.


ये भी पढ़ें: 




 



Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल


Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी