कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है. भारत के बारे में विशेष रूप से बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो हजार के पार चला गया है, जो एक अच्छा संकेत नहीं है. यहां तक कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी इस घातक बीमारी के वायरस से संक्रमित हैं. जब पूरी दुनिया इसके खिलाफ लड़ रही है वहीं फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा को इसे लेकर मजाक सूझ रहा है.





हाल ही में ट्वीट करते हुए निर्देशक ने दावा किया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित पाया है. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राम गोपाल वर्मा ने जब अपनी इस बात झूठ बताया, इसके बाद से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आए.








खुद के कोरोना पॉजीटिव होने के ट्वीट के कुछ ही मिनटों के भीतर रामगोपाल वर्मा ने पुष्टि की कि उनके डॉक्टर ने उनसे मजाक किया है, और यह अप्रैल फूल डे का प्रैंक था. इसके अलावा, सत्या निर्देशक एक अन्य ट्वीट के जरिए इस बात की सफाई देने की कोशिश करते नजर आए कि उन्होंने जो भी कहा यह मजाक उनके ऊपर ही था.


अपने ट्वीट में वर्मा ने कहा, "वैसे भी मैं सिर्फ इस विकट स्थिति के भारी माहौल को हल्का बनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये मजाक मुझ पर है और मैंने किसी को अपमानित नहीं किया है, फिर भी मैं सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं."


उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रात के करीब 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 2012 लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 41 लोगों की मौत हुई है. 169 लोग ठीक हुए हैं. यहां बता दें कि आज देश में कोविड 19 के 377 मामले सामने आए हैं. आज ये पहली बार हुआ है जब देश में कोरोना के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं. अकेले तमिलनाडु में पिछले कुछ घंटो में 110 मामले सामने आए हैं.