Dhanush और Aishwarya Rajinikanth की शादी टूटने बीच Ram Gopal Varma ने किया ट्वीट, 'तलाक़ का जश्न मनाना चाहिए'
Ram Gopal Varma Tweet Divorce: भारतीय सिनेमा के जानेमाने निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते नज़र आते हैं. फिर वो मुद्दे चाहें देश से जुड़े हों या फिल्म इंडस्ट्री से.
![Dhanush और Aishwarya Rajinikanth की शादी टूटने बीच Ram Gopal Varma ने किया ट्वीट, 'तलाक़ का जश्न मनाना चाहिए' Ram Gopal Varma Tweet Divorce should be celebrated with sangeet After Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce Announcement Dhanush और Aishwarya Rajinikanth की शादी टूटने बीच Ram Gopal Varma ने किया ट्वीट, 'तलाक़ का जश्न मनाना चाहिए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/111a9d40316de54c298862d00b54bb83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Gopal Varma Tweet Divorce: भारतीय सिनेमा के जानेमाने निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते नज़र आते हैं फिर वो मुद्दे चाहें देश से जुड़े हों या फिल्म इंडस्ट्री से. अब हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने तलाक और शादी को लेकर अपनी एक ऐसी राय सबके सामने रखी है जो थोड़ी चौंकाने वाली है. फेमस एक्टर धनुष (Dhanush) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के तलाक के ऐलान के बीच राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है कि 'लोगों को तलाक जश्न मनाना चाहिए और शादी चुपचाप करना चाहिए'. निर्देशक ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस बारे में अपनी राय रखी है. राम गोपाल वर्मा के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
निर्देशक ने अपने ट्वीट में लिखा, 'स्टार्स का तलाक एक अच्छा ट्रेंड सेटर है जवान लोगों को शादी के खतरों के बारे में चेतावनी देने के लिए'. इसके बाद बाकी ट्वीट्स में निर्देशक ने लिखा, 'स्मार्ट लोग प्यार करते हैं और बेवकूफ शादी' 'शादी के बुरा रिवाज़ है जो हमारे समाज पर हमारे पूर्वज़ों ने थोपा है'. 'सिर्फ तलाक का संगीत के साथ जश्न मनाना चाहिए क्यों वो लोग आज़ाद हो रहे हैं. वहीं एक दूसरे को बुरी क्वालिटी को परखने के लिए शादी चुपचाप करनी चाहिए'. राम गोपाल वर्मा के ये ट्वीट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर ये ऐलान कर दिया कि दोनों अब अलग हो रहे हैं. धनुष के तलाक की खबर से उनके फैंस को काफी झटका लगा है.
OM NAMASHIVAAYA 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/XXFo8BDRIO
— Dhanush (@dhanushkraja) March 23, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)