Ajay Devgan-Kiccha sudeep की 'वॉर' में कूदे राम गोपाल वर्मा, 'नॉर्थ स्टार्स साउथ स्टार्स से जलते हैं'
Ram Gopal Verma On Ajay devgn-Kiccha sudeep : साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के बीच हिंदी भाषा को लेकर छिड़ी 'वॉर' में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी कूद गए हैं.
Ram Gopal Verma On Ajay Devgn-Kiccha Sudeep : साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के बीच हिंदी भाषा को लेकर छिड़ी 'वॉर' में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी कूद गए हैं. इस मामले पर राम गोपल वर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि नॉर्थ के सटार्स साउथ के स्टार्स से जलते हैं. इसी के साथ राम गोपाल ने अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'रन वे' निशाना भी साधा है. वैसे आपको बता दें कि राम गोपल वर्मा अक्सर देश और फिल्मी दुनिया के मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं.
अब हाल ही में किच्ची और अजय देवगन के बीच हिंदी भाषा को लेकर छिड़ी बहस में राम गोपल वर्मा ने ट्वीट किया, ' किच्चा सुदीप सर...एक ना नकारी जानी वाली ज़मीनी सच्चाई ये है कि नॉर्थ के स्टार्स साउथ के स्टार्स से जलते हैं क्योंकि एक कन्नड़ डबिंग फिल्म KGF2 ने पहले ही दिन 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग की. अब हम सभी आने वाले हिंदी फिल्मों की ओपनिंग भी देखेंगे. रनवे 34 का कलेक्शन साबित करेगा कि हिंदी बनाम कन्नड़ में कितना सोना है'
The base undeniable ground truth @KicchaSudeep sir ,is that the north stars are insecure and jealous of the south stars because a Kannada dubbing film #KGF2 had a 50 crore opening day and we all are going to see the coming opening days of Hindi films
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 27, 2022
Like the PROOF of the PUDDING is in the eating , the runway 34 collections will prove how much GOLD (kgf2) is there in HINDI versus KANNADA .. @ajaydevgn versus @KicchaSudeep
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 27, 2022
वैसे अपने एक ट्वीट में रामगोपल वर्मा ने ये भी कहा है कि भारत एक है, काश कि लोग ये महसूस कर पाएं कि यहां कुछ भी नॉर्थ और साउथ जैसा नहीं है'.
Nothing can drive the point better than ur question on ,what if you answer in Kannada to a Hindi tweet from @ajaydevgn .. Kudos to you and I hope everyone realises there’s no north and south and india is 1 https://t.co/g0IOvon8nV
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 27, 2022
कहां से हुई मामले की शुरुआत.. इस मामले की शुरुआत एक इवेंट से हुई थी. जहां किच्चा सुदीप ने कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही. बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे हैं. वह फिल्मों को तमिल और तेलुगू में डब कर रहे मगर उनसे हो नहीं पा रहा है. हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो हर जगह देखी जा रही हैं. किच्चा का ये बयान अजय देवगन को खटक गया और उन्होंने ट्वीट किया-किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."
.@KicchaSudeep मेरे भाई,
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022
आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?
हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।
जन गण मन ।
अजय देवगन के ट्वीट का किच्चा सुदीप ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- ''हैलो अजय देवगन सर, मैंने जिस संदर्भ में ये बात कही थी वो आप तक पहुंचने तक पूरी तरह बदल गई है. शायद आपसे जब व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो बताऊं कि मैंने ये बयान क्यों दिया था. ये दुख देने, उकसाने या किसी बहस को शुरू करने के लिये नहीं था. मैं ऐसा क्यों करूंगा सर. मैं हर भाषा को प्यार और सम्मान करता हूं. मैं इस टॉपिक को यहीं छोड़ना चाहता हूं, जैसा कि मैंने उस लाइन को अलग संदर्भ में कहा था. बहुत सारा प्यार और आपको शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे.'
कन्नड़ में देता जवाब
किच्चा सुदीप ने आगे लिखा- 'और सर अजय देवगन, आपने जो बातें मुझे हिंदी में लिखकर भेजी हैं उसे मैं समझ सकता हूं. ऐसा सिर्फ इसलिए क्यों हम सभी हिंदी का सम्मान करते हैं, प्यार करते हैं और सीखें हैं. बुरा मत मानिएगा सर, लेकिन सोच रहा हूं अगर मेरा जवाब कन्नड़ में लिखा गया होता को स्थिती क्या होती. क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.'
Hello @ajaydevgn sir.. the context to why i said tat line is entirely different to the way I guess it has reached you. Probably wil emphasis on why the statement was made when I see you in person. It wasn't to hurt,Provoke or to start any debate. Why would I sir 😁 https://t.co/w1jIugFid6
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
And sir @ajaydevgn ,,
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
I did understand the txt you sent in hindi. Tats only coz we all have respected,loved and learnt hindi.
No offense sir,,,but was wondering what'd the situation be if my response was typed in kannada.!!
Don't we too belong to India sir.
🥂