नई दिल्ली: किसान आंदोलन पर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिहाना एक बार फिर विवादों में घिरतीं नजर आ रही है. इस बार रिहाना अपनी एक टॉपलेस फोटो को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने अपने गले में भगवान गणेश के पेंडेंट वाली एक माला पहनी है. इस फोटो में रिहाना ने सिर्फ यह माला पहनी है कोई कपड़ा नहीं पहना है, उन्होंने अपने हाथ से शरीर को ढंका हुआ है.


इस फोटो को लेकर मुंबई से बीजेपी विधायक राम कमद ने आपत्ति जताते हुए कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछे हैं. राम कदम ने ट्वीट किया, ''षड्यंत्र के तहत रिहाना ने नग्न अवस्था में भगवान गणेश जी पेंडट पहन कर किया देवताओं का अपमान. क्या अब भी कांग्रेस रिहाना का समर्थन करेगी? या विरोध?''





राम कदम इससे पहले किसान आंदोलन पर किए रिहाना के ट्वीट पर भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. रिहाना के ट्वीट पर राम कदम ने कहा था कि आपको इस मूर्खता से बचना चाहिए और अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने हमारे किसानों के लिए नई नीतियों की शुरुआत की है। यह श्री राम की भूमि है और पीएम मोदी जी के अधीन यह नया भारत बहुत सक्षम है.


बता दें कि पांच दिन बाद अपना जन्मदिन मनाने जा रहीं रिहाना का यह फोटो टसोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 27 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया चुका है जबकि दो लाख बार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. पांच बार ग्रेमी अवॉर्ड जीत चुकीं रिहाना पांच दिन बाद अपना जन्मदिन मनाएंगी. रिहाना के ट्विटर पर 100 मिलियन फॉलोवर्स हैं. ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में रिहाना 100 मिलियन फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.


यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड त्रासदी: टूट रही है अपनों को पाने की आस, 9वें दिन तक 56 शव बरामद, अभी भी 149 लोग लापता
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 8वें दिन इजाफा, दिल्ली में पेट्रोल 89 के पार, राजस्थान में शतक के करीब