बेहद सिंपल और प्यारी थी Ram Kapoor और Gautami की लव स्टोरी, यहां पढ़े
Ram Kapoor-Gautami Love Story: राम और गौतमी की पहली मुलाकात उस समय के सबसे फेमस धारावाहिकों में से एक ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी.
![बेहद सिंपल और प्यारी थी Ram Kapoor और Gautami की लव स्टोरी, यहां पढ़े Ram Kapoor And Gautami Love Story बेहद सिंपल और प्यारी थी Ram Kapoor और Gautami की लव स्टोरी, यहां पढ़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/64ac99eb8adf4e1e3ee5fdbf502c98b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Kapoor-Gautami Love Story: एक मॉडल के रूप में 16 साल की उम्र में ग्लैम की दुनिया में कदम रखने वाली गौतमी गाडगिल ने अपने अभिनय कौशल के साथ महान ऊंचाइयों को छुआ और राम कपूर ने कई लड़कियों के दिलों पर कब्जा कर लिया था. लेकिन उनके दिल में केवल एक लड़की ने ही अपनी जगह बनाई थी. वो कोई और नहीं बल्कि टीवी शो ‘घर एक मंदिर’ की सह-कलाकार गौतमी थी जिन्हें उनसे प्यार हो गया था. फिर उनके बाद दोनों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
View this post on Instagram
राम और गौतमी की पहली मुलाकात उस समय के सबसे फेमस धारावाहिकों शो ‘घर एक मंदिर’ के सेट पर हुई थी. गौतमी ने राम की भाभी की निभाई थी. जो रील लाइफ में वो राम की पत्नी बन गई थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वो इस जोड़ी को असल जिंदगी में भी साथ देखना चाहते थे.
View this post on Instagram
लेकिन ये इतना आसान नहीं था जब उनके दोनों के नेचेर की बात आती है राम और गौतमी अलग-अलग होते हैं. दूसरी ओर राम एक तरह के प्लेबॉय के रूप में जाने जाते थे. जो पार्टी करना और घूमना फिरना काफी पसंद था. लेकिन गौतमी राम से बहुत ज्यादा अलग थी. लेकिन कुथ समय के बाद राम और गौतमी एक-दूसरे के करीब आने लगे. रियल लाइफ में दोनों ने एक दूसरे को काफी सिंपल तरीके से प्रपोज किया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें, राम और गौतमी ने वैलेंटाइन्स डे पर शादी की थी. दोनों की शादी को लेकर दोनों के परिवार की तरफ से थोड़ी दिक्कत हुई थी. लेकिन दोनों ने बाद में मना लिया था. गौतमी महाराष्ट्रियन परिवार से थीं और राम पंजाबी फैमली से थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)