राम कपूर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, मजेदार वीडियो शेयर कर की फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ
फेमस एक्टर राम कपूर ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हम सबकी रक्षा की है."
![राम कपूर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, मजेदार वीडियो शेयर कर की फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ Ram Kapoor praised frontline workers by sharing funny video injected corona vaccine राम कपूर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, मजेदार वीडियो शेयर कर की फ्रंटलाइन वर्कर्स की तारीफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/04193428/ram-kapoor-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फेमस एक्टर राम कपूर ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी. राम कपूर वैक्सीन लगवाते समय रोने की एक्टिंग करते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. राम कपूर के फैंस भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए राम कपूर ने फ्रंटलाइन वर्कर्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, "हमलोगों की रक्षा के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें हंसाना भी बेहद जरूरी है. मैं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद देता हूं जो इस पेंडेमिक में डटकर काम कर रहे हैं." राम कपूर वैक्सीन लगवाते समय रोने की एक्टिंग कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह टीका लगवाने से डर रहे हैं और नर्स से दूर भाग रहे हैं. वहीं, उनके आसपास डॉक्टर्स भी मौजूद हैं, जो उन्हें इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. उनकी वाइफ गौतमी कपूर ने भी कोरोना का टीका लगवा लिया है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
फैंस ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
राम कपूर के फैंस ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस समय वैक्सीन लगवाना ही बेस्ट ऑप्शन है." एक और यूजर ने लिखा, "देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में हम सबको कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए." एक यूजर ने राम कपूर की तारीफ करते हुए कहा, "आप कभी भी एक्टिंग शुरू कर देते हैं. ऐसे समय में आप लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं, ये अपने आप में बड़ी बात है." बता दें कि राम कपूर के फैंस लाखों में हैं और उन्हें भरपूर प्यार देते हैं. राम कपूर भी समय समय पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें :-
बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)