मुम्बई : अक्षय कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए खुद को कोरोना होने और आइसोलेट करने की बात सोशल मीडिया पर लिखी थी. लेकिन अब एबीपी न्यूज़ को इस बात की पुख्ता जानकारी लगी है अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'राम सेतु' से जुड़े 45 लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


उल्लेखनीय है कि हाल ही में अक्षय कुमार ने मुम्बई में अपनी अगली फिल्म 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू कर दी थी. 5 अप्रैल को एक भव्य सीक्वेंस के लिए लगभग 75 जूनियर आर्टिस्ट्स व अन्य लोगों के साथ 'राम सेतु' की शूटिंग मुम्बई के मड आइलैंड इलाके में लगे एक भव्य सेट पर होनी थी. मगर शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले जब सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया तो 75 में से 45 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला.


फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से इस खबर की पुष्टि करते हुए आगे बताया कि अक्षय कुमार और शूटिंग से जुड़े 45 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने‌ के बाद 'राम सेतु' की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है.



इस सिलसिले में अधिक जानकारी के लिए एबीपी न्यूज़ ने‌ अक्षय कुमार की टीम और 'राम सेतु' के निर्देशक अभिषेक शर्मा दोनों से संपर्क किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों की ओर से कोई जवाब नहीं आया था.


उल्लेखनीय है कि 'राम सेतु' की शूटिंग शुरू करने से पहले अक्षय कुनार, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा अयोध्या में राम लला के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने गये थे. बाद में अक्षय कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी.


यह भी पढ़ें-


बैकलेस ड्रेस में अर्जुन कपूर को पेरेंट्स के घर Ester Lunch पर लेकर पहुंची मलाइका अरोड़ा, ड्रेस देख धड़का लोगों का दिल



Trendsetter: 40 की उम्र, दोनों शादियों में धोखे, अब खुद को संवारकर श्वेता तिवारी ने किया सबको हैरान, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें