Mandakini Then And Now: 90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने अपना जलवा बिखेरा. इनमें से कुछ तो अपना मुकाम हासिल करने में कामयाब रहीं और कुछ चर्चा में रहने के बावजूद गुमनाम रह गईं. मंदाकिनी (Mandakini) भी उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर राज कपूर थे और फिल्म में मंदाकिनी के हीरो राजीव कपूर थे. यह फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म के बाद मंदाकिनी रातोंरात स्टार बन गई थीं लेकिन इसके बाद उनकी आईं कुछ फ़िल्में फ्लॉप हो गईं. मंदाकिनी अपने फ़िल्मी करियर में फ्लॉप फिल्मों का दौर देख ही रही थीं कि तभी सामने आई एक तस्वीर ने एक्ट्रेस को और ज्यादा चर्चा में ला दिया. मंदाकिनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ दुबई में एक क्रिकेट मैच देखते हुए तस्वीर में कैद हो गईं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद बाद मंदाकिनी पर अंडरवर्ल्ड कनेक्शन होने के आरोप लगने लगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदाकिनी ने दाउद के साथ अपने रिश्तों पर केवल इतना कहा था कि वह अच्छे दोस्त थे. फिल्ममेकर्स उन्हें फिल्मों में लेने से कतराने लगे जिससे मंदाकिनी के लिए और ज्यादा मुश्किलें बढ़ गईं.
इसी बीच 1996 में मंदाकिनी ने बॉलीवुड छोड़ दिया और मोंक रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली. मंदाकिनी ने शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं किया और वह अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं. वह अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं और तिब्बती योगा सिखाती हैं. सालों बाद मंदाकिनी अब मनोरंजन की दुनिया में दोबारा वापसी करने जा रही हैं. वह जल्द ही अपने बेटे साथ एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आएंगी.
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा अपने शो के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देंगे दस्तक ?