Rajiv Kapoor Death: एक्टर, डायरेक्टर और फिल्ममेकर राजीव कपूर ने 58 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. मंगलवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. राजीव कपूर को फिल्म राम तेरी गंगा मैली से पहचान मिली. इस फिल्म को उनके ही पिता राज कपूर ने बनाया था. इसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री मंदाकिनी थीं.  राजीव कपूर के निधन के बाद मंदाकिनी ने बहुत ही भावुक करने वाला मैसेज लिखा है.


मंदाकिनी ने सोशल मीडिया पर राजीव कूपर के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. उसके साथ मंदाकिनी ने लिखा, ''उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं हमेशा हमारी खूबसूरत यादों को एक साथ याद रखूंगीं. ये यादें मेरे लिए हमेशा अनमोल रहेंगीं, मैं हमेशा इन्हें संभाल कर रखूंगी.''


 





आपको बता दें कि मंदाकिनी को फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से बहुत पॉपुलैरिटी मिली. वो इस वजह से रातोंरात स्टार बन गई थीं. वहीं राजीव कपूर को भी इससे पहचान मिली लेकिन मंंदाकिनी जैसी नहीं. ऐसा कहा जाता है कि इसी बात को लेकर पिता राज कपूर से उनकी अनबन भी हो गई थी.


मंदाकिनी के अलावा लता मंगेशकर, मनोज कुमार, माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने उनके निधन की खबर पर दुख व्यक्त किया.


राजीव कपूर की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 1983 में ‘एक जान हैं हम’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें पहचान 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली. राजीव कपूर ने ‘आसमान’, ‘लवर ब्वॉय’, ‘जबर्दस्त’ और ‘हम तो चले परदेस’ आदि फिल्मों में भी अभिनय किया.  हीरो के तौर पर उनकी अंतिम फिल्म 1990 के दशक में आई ‘जिम्मेदार’ थी. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन और प्रोड्यूसर बनने की ओर रुख किया.


यह भी पढ़ें-


Rajiv Kapoor Death: कांपते हाथों में मटकी लिए रणधीर कपूर ने किया छोटे भाई का अंतिम संस्कार, देखने वालों की आंखें भर आईं


Rajiv Kapoor Death: दुख की घड़ी में ब्वॉयफ्रेंड Ranbir Kapoor का साथ देने के लिए मालदीव से लौटीं Alia Bhatt, तुरंत उनके घर पहुंचीं


Rajiv Kapoor Death: कुछ ही दिनों में दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं करीना कपूर, रूआंसी आखों और टेंशन में सामने आईं ऐसी तस्वीरें