'रामायण' में रामानंद सागर ने की थी एक्टिंग, इस रोल में आए थे नजर
लॉकडाउन के चलते रामानंद सागर की 'रामायण' का दूरदर्शन पर फिर से प्रसारण किया जा रहा है. 'रामायण' में रामानंद सागर ने भी एक्टिंग की थी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हो रही 'रामायण' टीआरपी के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. 'रामायण' को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. इस बीच आज हम आपको रामानंद सागर की 'रामायण' से जुड़ी एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.
दरअसल, रामानंद सागर ने 'रामायण' का निर्देशन ही नहीं, बल्कि उसमें एक्टिंग भी की थी. 'रामायण' के एक सीन में देवी-देवताओं और प्रजा भगवान राम और सीता का गुणगान करते हैं और गीत गाते हैं. इसी सीन में रामानंद सागर भगवान के गेटअप में राम-सीता का गुणगान करते नजर आए थे. यह सीन तब का है, जब राम-सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद अयोध्या नगरी वापस आते हैं.
बता दें कि 87 वर्ष की आयु में रामानंद सागर का निधन हो गया था. लेकिन उन्होंने 'रामायण' को छोटे पर्दे पर उतारकर लोगों को खूबसूरत सौगात दी. 'रामायण' की वजह से कई कलाकारों को अलग पहचान मिली. रामानंद सागर की 'रामायण' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई.
रामानंद सागर ने 'रामायण' बनाने का फैसला उस वक्त किया था जब छोटे पर्दे पर इतनी बड़ी सीरीज बनाने का चलन नहीं था. शुरुआत में रामानंद सागर को 'रामायण' के निर्माण के लिए फंड्स जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन जब उन्होंने 1986 में 'विक्रम और बेताल' शो बनाया और वह हिट रहा तो उन्हें फाइनेंसर्स मिलने लगे थे. 'रामायण' का टीवी पर पहली बार प्रसारण साल 1987 को हुआ था.
ये भी पढ़े:
'रामायण' में इस एक्टर ने निभाए थे तीन किरदार, आज जी रहे हैं गुमनामी की ज़िंदगी
CID: एसीपी प्रद्युमन के भीतर छिपे एक्टर को रामायण के दशरथ ने पहचान लिया था