नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर फेमस टीवी सीरियल्स का प्रसारण किया जा रहा है. जिसमें रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम भी शामिल है. इन दिनों 'रामायण' की शूटिंग और इससे जुड़े किस्से लोगों के बीच चर्चा में हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' में कई एक्टर ने एक से अधिक रोल निभाए और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी. सबसे दिलचस्प बात ये रही कि जब 'रामायण' का टीवी पर प्रसारण हुआ तो लोग पहचान तक नहीं पाए कि एक ही एक्टर ने कई रोल अदा किए हैं.
एक से अधिक रोल करने वालों में 'सुग्रीव' और 'बाली' का रोल अदा करने वाले श्याम सुंदर के अलावा विजय कविश का भी नाम शामिल हैं. विजय कविश ने रामानंद सागर की 'रामायण' में तीन किरदार निभाए. 'रामायण' में एक्टर विजय कविश ने महर्षि वाल्मीकि, भगवान शिव और रावण के ससुर का रोल अदा किया था.
विजय कविश द्वारा निभाए गए 'रामायण' में सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण थे. 'रामायण' में जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए भागवान राम को 'राम सेतु' बनाना पड़ा था. तब राम भगवान शिव की पूजा करते दिखाई देते हैं. वाल्मीकि के किरदार में नजर आए विजय कविश का ये रोल काफी लंबा और महत्वपूर्ण था. वाल्मीकि के आश्रम में ही लव कुश का जन्म हुआ था.
एक इंटरव्यू में विजय कविश ने बताया था कि रामानंद सागर ने उन्हें 'रामायण' में भगवान शिव के रोल के लिए कास्ट किया था. विजय कविश 'विक्रम और बेताल' में भी कई रोल अदा कर चुके थे, जिसके बाद उन्हें 'रामायण' के लिए कास्ट किया गया था. विजय कविश ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. लेकिन इन दिनों कविश लाइम लाइट से दूर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
फिरोज खान ने महाभारत में निभाया था अर्जुन का किरदार, बाद में यही नाम रख लिया