रियल लाइफ में पति पत्नी थे रामानंद सागर की 'रामायण' में दशरथ-कौशल्या का किरदार अदा करने वाले ये कलाकार
रामानंद सागर ने 'रामायण' के लिए हर कलाकार को बहुत सोच समझकर चुना था. चलिए जानते हैं दशरथ-कौशल्या के रोल के लिए रामानंद सागर ने पति पत्नी को क्यों चुना था.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते तमाम फेमस टीवी सीरियल्स का दूरदर्शन पर फिर से प्रसारण किया जा रहा है. जिसमें रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम भी शामिल है. 'रामायण' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और इससे जुड़े दिलचस्प किस्से इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में हैं. रामानंद सागर ने 'रामायण' के लिए हर कलाकार को बेहद सोच समझ कर चुना था. 'रामायण' में एक्टिंग करने वाले कलाकारों ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी और शानदार काम किया. आज हम आपको रामानंद सागर की 'रामायण' में कौशल्या और दशरथ का रोल अदा करने वाले कलाकारों के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे.
'रामायण' में कौशल्या का किरदार दिग्गज मराठी अदाकारा जयश्री गाडकर ने निभाया था. वहीं बाल धुरी दशरथ के रोल में नजर आए थे. दोनों की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि रियल लाइफ में भी दोनों पति पत्नी थे. दरअसल, रामानंद सागर ने दोनों को इस रोल के लिए इसलिए सिलेक्ट किया था ताकि स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी के बीच केमिस्ट्री रियल लगे. जयश्री गाडकर के पति बाल धुरी भी मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर थे.
जयश्री गाडकर एक फेमस मराठी और हिंदी फिल्म एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 1950 से 1980 के दशक तक मराठी सिनेमा में यादगार रोल अदा किए. जयश्री का जन्म कर्नाटक में 21 फरवरी 1942 में हुआ था. मराठी और हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगू, गुजराती भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया. 29 अगस्त 2008 को मुंबई में उन्होंने आखिरी सांस ली.
ये भी पढ़ें:
शहनाज गिल को लगता है कि अगर नहीं करतीं स्वयंवर का शो तो होती बिग बॉस 13 की विनर
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के हर एपिसोड में कितना होता था खर्च? यहां जानें