नई दिल्लीः लॉकडाउन के बीच डीडी नेशनल पर प्रसारित धारावाहिक सीरियल रामायण की पॉपुलरिटी में कोई कमी नहीं आई है. 80 के दशक में शूट हुए इस रामायण को लोग आज भी परिवार के साथ देख रहे हैं. रामायण की शूटिंग ऐसे समय में हुई थी जब तकनीक इतनी विकसित नहीं हुई थी. इस सीरियल को जितने व्यूज मिल रहे हैं उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है.


जिस समय रामायण की शूटिंग हुई थी उस समय न इतने अत्याधुनिक कैमरे नहीं थे. इसके बावजूद सीरियल से जुड़े सभी लोगों की मेहनत के कारण ही हर सीन आज भी लोगों के जेहन में याद है.


आपको बता दें कि रामायण की ज्यादातर शूटिंग रामानंद सागर के बंगले सागर विला में हुई है. वहीं कुछ सीन आउटडोर भी हुई है. जब सीन बाहर शूट होता था तब बाहर के कलाकारों की मदद ली जाती थी.


रामायण की शूटिंग को लेकर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने बताया था कि कई बार जूनियर कलाकारों की जरूरत पड़ती थी. ऐसे में गांव से तलाश कर उनकी भर्ती की जाती थी.


गौरतलब है कि रामायण की पॉपुलरिटी केवल देश में ही नहीं दुनियाभर में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे करीब 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीवी पर देखा है. रामायण सीरियल की शूटिंग लगातार करीब डेढ़ साल तक चली थी.