नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर 'रामायण' का रीटेलिकास्ट हो रहा है. जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. वैसे तो 'रामायण' पर कई टीवी सीरियल बने. लेकिन रामानंद सागर की 'रामायण' से लोगों का अलग ही जुड़ाव देखने को मिला. रामानंद सागर की 'रामायण' में दारा सिंह ने 'हनुमान' का रोल अदा किया था. जिसे लोगों का बेहद प्यार मिला. हालांकि, अब दारा सिंह हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाया गया 'हनुमान' का किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है.


जिस समय रामानंद सागर की 'रामायण' में 'हनुमान' के रोल के लिए दारा सिंह को कास्‍ट किया गया था उनकी उम्र 60 साल थी. 'रामायण' में निभाए उनके 'हनुमान' के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस शो से वो इतने फेमस हुए कि लोग उन्हें 'हनुमान' मानकर पूजने लगे. इतना ही नहीं उनके 'हनुमान' के रूप में फोटोग्राफ मंदिरों में लगने लगे थे.


19 नवंबर 1928 को जन्मे दारा सिंह का 83 वर्ष की आयु में मुंबई में 12 जुलाई 2012 को निधन हो गया था. दारा सिंह अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान रहे. उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था. उन्होंने 55 साल की उम्र तक पहलवानी की और लगभग पांच सौ मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारे. साल 1983 में उन्होंने अपने जीवन का आखिरी मुकाबला जीतने के पश्चात कुश्ती से संन्यास ले लिया. वह विश्व चैंपियन भी बने. दारा सिंह ने टेलीवीजन सीरियलों के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.


ये भी पढ़ें:


टीवी पर हनुमान के किरदार को अमर कर देने वाले दारा सिंह की ये थी अंतिम इच्छा


Masakali 2.0 Teaser: सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया के 'मसक्कली 2.0' का टीज़र रिलीज़, दिखी लाजवाब केमिस्ट्री