एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने तब सुर्खियां बटोरीं जब तालाबंदी के बीच रामानंद सागर के लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' का दोबारा प्रसारण किया गया. फिर उसके बाद वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं. पौराणिक शो में सीता की भूमिका निभाने के बाद वह देशभर में काफी प्रसिद्धि हुई थीं. दीपिका ने साल 1991 में बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने दो प्यारी बेटियां निधि और जूही टोपीवाला को जन्म दिया. इन दिनों दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका लगातार शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज के साथ अपनी और फैमिली की फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं.
हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है.. इन फोटोज में एक्ट्रेस का पूरा परिवार एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहा है. उनकी ये फैमली फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होती जा रही है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पहली फोटो में दीपिका अपने पति और दोनों बेटियां और एक लड़का के साथ दिखाई दे रही हैं. दूसरी फोटो में दीपिका पति और दोनों बेटियां हैं. फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'परिवार और परिवार की सुख-सुविधाएं...बीमारी, सेहत, मौज-मस्ती, बुरे समय में....दूसरें साथ छोड़ देते हैं लेकिन परिवार एक साथ खड़े रहते हैं.'
दीपिका की बात करें तो उन्होंने साल 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिर उसके बाद उन्होंने 'भगवान दादा', 'काला धंदा गोरा लोग' और 'दूरी' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं, लेकिन ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. उन्होंने 'द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' और 'लव कुश' जैसे कुछ टीवी सीरियल किए.