रामानंद सागर के फेमस टीवी सीरियल 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार अदा करने वाले एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह शो की शूटिंग से जुड़े किस्से फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं. 'रामायण' का रिटेलीकास्ट इन दिनों स्टार प्लस हो रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सुनील लहरी ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर फैन्स को उस एपिसोड से जुड़ी बातें बता रहे हैं. अब अभिनेता ने बताया है कि मेघनाद युद्ध वाला सीन किस तरह शूट किया गया था.
वीडियो में सुनील लहरी ने बताया, "कल के पिछले एपिसोड में आप लोगों ने देखा होगा लक्ष्मण और मेघनाद के बीच घमासान युद्ध हो रहा है. उस युद्ध में मेघनाद बीच-बीच में अदृश्य हो जाते हैं और लक्ष्मण ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें तीर मार रहे हैं. आपने एक सीन में देखा होगा कि लक्ष्मण को चारों तरफ घूमना पड़ता है. वो सीन वैसे तो संभव नहीं था कि घूम सकें..इसके लिए एक राउंड ट्रॉली मंगाई गई जिस थी पर मुझे खड़ा करके घुमाया गया था. तब जाकर वो शॉट पूरा हो पाया था.''
सुनील ने आगे बताया, "शक्ति का जो शॉट था वो पूरी तरह स्पेशल इफेक्ट था, जिसे टेबल पर किया गया था. उस समय तक काफी टेक्नोलॉजी आ गई थी, जो हमारे लिए आसान हो गया था उस इफेक्ट को दिखाना. शक्ति लगने के बाद जब लक्ष्मण जमीन पर गिरते हैं तो मैंने कोशिश की थी कि विग रेत में खराब न हो. लेकिन मैं नहीं बचा पाया. विग रेत में खराब हो गई. इसके बाद मेकअप आर्टिस्ट को देना पड़ा, उसके बाद उसने उसे क्लीन करके दिया, जिसमें टाइम लगा.''
सुनील लहरी ने कहा, 'आपने देखा होगा हनुमान जी ने जब मुझे जमीन से पूरा का पूरा उठाया था उन्होंने वास्तव में उठाया था. उस वक्त जब राम जी के पास लेकर आते हैं. मैं उनकी गोद में बेहोश हालत में लेटा हुआ हूं.. तो उस वक्त पता नहीं अचानक क्या हुआ कि मेरे पूरे शरीर पर लाल-लाल रैशेज हो गए और खुजली होने लगी थी. लगता है मुझे रेत का रिएक्शन था. उसके बाद मुझे दवाई लेनी पड़ी. तब जाकर मैं एक दिन के बाद ठीक हो पाया था.''
ये भी पढ़ें:
मेरिट के आधार पर आगे बढ़ना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, पिता केके सिंह बोले- खास आत्मा था मेरा बेटा