नई दिल्ली: इस समय देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में कई पुराने टीवी सीरियल्स का दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारण किया जा रहा है. इस फेहरिस्त में रामानंद सागर की 'रामायण' का नाम भी शामिल है. जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. शो की टीआरपी भी काफी अच्छी आ रही है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले अरविंद त्र‍िवेदी भावुक नजर आए.


वीडियो में देखा जा सकता है वरिष्ठ गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी 'सीता अपहरण एपिसोड' को बहुत गौर से देख रहे हैं. वीडियो के अंत में अरविंद त्रिवेदी 'सीता अपहरण एपिसोड' को देखकर अपना हाथ जोड़ लेते हैं. वीडियो में अरविंद त्रिवेदी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. बता दें कि 'रामायण' में 'रावण' का रोल करने वाले अरविंद त्र‍िवेदी असल जीवन में श्रीराम के बड़े भक्‍त हैं.



'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी अब 82 वर्ष के हो गए हैं. 'रामायण' में निभाए उनके 'रावण' के किरदार की लोग आज भी सराहना करते हैं. 'रामायण' का प्रसारण 1987-1988 के बीच हुआ था. इसका क्रिएशन, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था.


'रामायण' के अलावा दूरदर्शन पर 'महाभारत', 'ब्‍योमकेश बक्‍शी', 'देख भाई देख', 'शक्‍त‍िमान', 'सर्कस', 'बुनियाद', 'द जंगल बुक' को भी री-टेलीकास्‍ट किया जा रहा है. ये शो एक बार फिर लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


सुशांत सिंह राजपूत को डेट करने के सवाल पर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम दोनों अच्छे दोस्त हैं


रिचा चड्ढा से शादी करने वाले थे अली फज़ल, कोरोना की वजह से टलने पर कहा- सबकी ज़िंदगी पोस्टपोन हो गई है