रामायण में 'मेघनाथ' बने इस एक्टर से सुपर स्टार राजेश खन्ना को भी लगता था डर, ये थी वजह
रामायण सीरियल में मेघनाथ बने विजय अरोरा ऐसे एक्टर थे जिनकी बढ़ती लोकप्रियता ने कई फिल्म एक्टरों की नींद उड़ा दी थी. फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया.
फिल्म 'यादों की बारात' का वो सुपर हिट गाना, जिसमें हीरो गिटार लेकर एक्ट्रेस को एक गाना सुनाता है. ये गाना सभी ने कभी न कभी जरुर सुना होगा. ये गाना है 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को नजर नहीं चुराना सनम.' ये गाना अपने दौर के सुपरहिट गीतों में गिना जाता है.
दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामायण सीरियल में मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोरा एक ऐसे एक्टर थे, जिनकी पर्दे पर जब एंट्री हुई तो सुपर स्टार राजेश खन्ना को भी डर सताने लगा था.
एक्टर विजय अरोरा बॉलीवुड में उस समय आए जब राजेश खन्ना सुपर स्टार हुआ करते थे और उनके नाम से फिल्में हिट हुआ करती थीं. पूरे बॉलीवुड में राजेश खन्ना के नाम डंका बजा करता था. लेकिन इसी बीच 1973 में एक्टर अमीर खान के चाचा नासिर हुसैन ने विजय अरोरा को लेकर फिल्म यादों की बारात बनाकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. इस फिल्म में एक्टर आमिर खान ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था. इस फिल्म में भूमिका में एक्टर धर्मेंद्र भी थे. लेकिन विजय अरोरा की इस फिल्म के बाद बहुत चर्चा हुई.
पर्दे पर आते ही इस फिल्म ने सफलता के रिकार्ड बनाने शुरु कर दिए. इस फिल्म से विजय अरोरा को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. लेकिन उनकी कामयाबी से अन्य एक्टरों में हड़कंप मच गया. फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया.
इस एक्टर को दोबारा 80 के दशक में रामानंद सागर ने अपने लोकप्रिय सीरियल रामायण में एक ऐसा रोल ऑफर किया जिससे विजय अरोरा ने एक बार फिर अपनी अभिनय क्षमता को साबित कर दिया. ये रोल था मेघनाथ. इस रोल को विजय अरोरा ने अपनी एक्टिंग से अमर बना दिया. मेघनाथ के रोल के लिए आज भी लोग विजय अरोरा को याद करते हैं. वर्ष 2007 में विजय अरोरा का निधन हो गया.
देश में दूरदर्शन की शुरुआत कब और कैसे हुई, जानें किस दिन हुआ था पहला प्रसारण