सोमवार को रामायण अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के ससुर का निधन हो गया.एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फादर इन लॉ के निधन पर शोक जाहिर करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ दीपिका ने लिखा है कि,  उन्होंने हमेशा मुझे अपनी बेटी माना और हमेशा गाइड किया. दीपिका को रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई थी.


बता दें कि दीपिका ने अपने ससुर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, “ रेस्ट इन पीस, वह मेरे ससुर थे, लेकिन मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मैं उनकी बेटी थी ... उन्होंने हमेशा सलाह दी, पापा आप हमेशा याद रहेंगे .. आप हमारे दिल और प्रार्थना में रहेंगे.”


ससुर के निधन पर काफी भावुक हुई दीपिका


लॉकडाउन के दौरान दीपिका का पौराणिक सीरियल रामायण एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं. दीपिका ने कहा था कि उनके 88 वर्षीय ससुर ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया और सपने पूरे करने के उत्साहित भी किया.


दीपिका ने लिखा इमोशन नोट


एक इमोशनल नोट में दीपिका ने लिखा है, “दुनिया के लिए वह एक दूरदर्शी व्यक्ति था, जिनके विचार हमेशा प्रेरणादायी रहे. अपने प्रियजनों के लिए वे हमेशा ताकत का स्तंभ थे, उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे साहस और सम्मान के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करना है. वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हमे प्रेरित किया और हमें अपने सपनों को पूरा करने और भरपूर जिंदगी जीने के लिए प्रोत्साहित किया. ” दीपिका ने अपने इस इमोशनल नोट के अंत में लिखा है, “ हमेशा आपको प्यार करते रहेंगे, आपको मिस करते रहेंगे, कभी नहीं भूल पाएंगे.मनीबेन टोपीवाला.”





सरोजनी नायडू की बायोपिक में करेंगी काम


बता दें कि पिछले साल, रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका ने घोषणा की थी कि वह एक बायोपिक में राजनीतिक नेता और कवि सरोजिनी नायडू का रोल प्ले करेंगी. इस फिल्म को सरोजिनी टाइटल से आकाश नायक और धीरज मिश्रा निर्देशित करेंगे और कानू भाई पटेल इसे प्रोड्यूस करेंगे. दीपिका की आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ एक्टिंग करते हुए देखा गया था.


ये भी पढ़ें


Akshay Kumar की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टली, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की निर्देशक रोहित शेट्टी की सराहना


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यूजर्स ने उठाए मालव राजदा पर सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब