नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच री-टेलीकास्ट किए जा रहे रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रामायण दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है. इस शो को 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा. जिसके बाद ये दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया.


कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच लोगों ने सरकार से रामायण को फिर दिखाए जाने की मांग रखी थी. दर्शकों की मांग को देखते हुए सरकार ने इसे रीटेलीकास्ट किया. रामायण के दोबारा प्रसारण करने पर इसे काफी अच्छा रेसपॉन्स मिला. प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट कर बताया कि रामायण के री-टेलीकास्ट ने हिंदी जीईसी यानि जनरल एंटरटेनमेंट चैनल शो कैटेगरी में 2015 के बाद सबसे ज्यादा रेटिंग्स हासिल की है.





दर्शकों की मांग पर 28 मार्च से रामायण का प्रसारण किया जाने लगा था. रामायण टेलीकास्ट सुबह 9 बजे और रात के 9 बजे किया जा रहा है. रामायण का प्रसारण साल 1987-88 में दूरदर्शन पर किया जाता था. उस वक्त भी लोग सारे शो छोड़कर रामायण देखा करते थे. वहीं आज भी इस शो को दर्शकों का वही प्यार मिल रहा है. रामायण का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था.


ये भी पढ़ें


Love Story: नीतू से गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखवाया करते थे ऋषि कपूर, शादी के लिए राजी नहीं थी मम्मी लेकिन...

ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- 'आप उस समय मेरे साथ खड़े रहे, जब...'