लॉकडाउन में मनोरंजन के लिए टेलीविजन पर रामायण और महाभारत की वापसी हो गई है. दोनों ही शोज ने टीआरपी की लिस्ट नेमें जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस शोज की शूटिंग के दिनों से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने जा रहा है कि जब रामायण के मेकर रामानंद सागर ने जावंत का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजशेखर उपाध्याय को थप्पड़ जड़ दिया था.


राजशेखर और रामानंद सागर की पुरानी दोस्ती थी. दोनों एक दूसरे को रामायण बनाने के भी बहुत पहले से जानते थे. राजशेखर को ताश खेलने का काफी शौक था और एक रोज जब रामानंद सागर अचानक राजशेखर के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो ताश खेल रहे हैं. राजशेखर ने एक इंटरव्यू में खुद ये बात बताई कि सागर साहब ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. रामानंद सागर ने कहा कि आप इतने अच्छे इंसान हैं और आप यहां ये ताश खेल रहे हैं.


इतना ही नहीं राजशेखर ने बताया कि उन्होंने उसी पल ताश के पत्ते फाड़ कर फेंक दिए थे और उसके बाद कभी भी ताश नहीं खेला. राजशेखर ने ये भी बताया कि जब नाराजगी मिटी तो रामानंद सागर ने पूछा कि कोई कहानी बताइए जिस पर काम किया जा सके.


राजशेखर ने रामानंद सागर के यहां रखी रामायण की तरफ इशारा करके कहा कि इससे अच्छी कहानी क्या हो सकती है. इसमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा, रोमांस सब कुछ तो है. राजशेखर कहते हैं कि इसके बाद रामानंद सागर को रामायण बनाने का आइडिया सूझा था.


आपको बता दें कि इस किरदार के लिए राजशेखर को हर वक्त भालू का मास्क पहने रहना होता था. उनका चेहरा बालों, आर्टिफिशियल लंबी नाक और मुकुट से तकरीबन पूरा छिपा रहता था. बाकी शरीर पर नकली बाल होते थे अतः राजशेखर ऐसा किरदार कर रहे होते थे जिसके लिए उन्हें कोई नहीं पहचानता. हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शको को खासा इंप्रेस कर दिया था.