सीरियल 'Bhabi Ji Ghar Par Hai' की 'रामकली' की शादी 10 साल बाद टूट गई थी, ऐसी क्या थी वजह?
टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ शो में अम्मा जी का किरदार सभी दर्शकों को खूब हंसाता है और ये ही नहीं टीवी पर भले ही कम समय के लिए ही सही, जब भी वो स्क्रीन पर आती हैं तब-तब दर्शकों के चेहरे पर उन्हें देखने भर से मुस्कान आ जाती है.
![सीरियल 'Bhabi Ji Ghar Par Hai' की 'रामकली' की शादी 10 साल बाद टूट गई थी, ऐसी क्या थी वजह? Ramkali marriage of serial Bhabhiji Ji Ghar Par Hain broke down after 10 years, what was the reason सीरियल 'Bhabi Ji Ghar Par Hai' की 'रामकली' की शादी 10 साल बाद टूट गई थी, ऐसी क्या थी वजह?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/17234328/2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ शो में अम्मा जी का किरदार सभी दर्शकों को खूब हंसाता है और ये ही नहीं टीवी पर भले ही कम समय के लिए ही सही, जब भी वो स्क्रीन पर आती हैं तब-तब दर्शकों के चेहरे पर उन्हें देखने भर से मुस्कान आ जाती है. सीरियल में अम्मा जी अपनी बहू को जितना मानती है उतना ही अपने बेटे को डांटती नज़र आती हैं और उसे ‘बैल’ कहकर बुलाती हैं. आपको बता दें, अम्मा जी का किरदार सोमा राठौड़ निभाती हैं.
आपको ये बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि रील लाइफ में जहां उनकी लाइफ साधारण दिखती है वहीं रियल लाइफ में उनको काफी कुछ झेलना पड़ा था. जी हां, आपको बता दें, सोमा की शादी 23 साल की उम्र में हो गई थी. सूत्रों के अनुसार वो अपने पति से एक सोशल साइट के जरिए मिली और फिर कुछ समय के बाद दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. ठीक शादी के 10 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों का तलाक हो गया. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन की शिकार हुई.
सोमा राठौड़ का जन्म रायपुर में हुआ था और वो असम और नेपाल में पली-बढ़ी. सोमा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है. अब तक वो टीवी पर कई कॉमिक रोल कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें पहचान ‘लापतागंज’ में मिर्चा के रोल से मिली. उन्हें कॉमिक रोल्स के ऑफर्स मिलते रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)