राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की आरआरआर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म पर्दे से उतरने का नाम ही नहीं ले रही. साउथ में तो फिल्म ने धूम मचाई ही लेकिन हिंदी ऑडियंस के बीच इसे लेकर जो क्रेज़ देखने को मिल रहा है वो लाजवाब. बाहुबली की तरह एसएस राजामौली की आरआरआर भी हर रोज़ नया रिकॉर्ड बना रही है.
वहीं जिन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख लिया है वो तो बेहतरीन सिनेमा के मजे ले चुके हैं लेकिन अभी भी बहुत दर्शक ऐसे हैं जो थियेटर में फिल्म देखने नहीं जा पाए हैं और वो ओटीटी पर इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अगर आप भी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के इंतजार में हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के दो महीने बाद ये ओटीटी पर आएगी इस लिहाज से आरआरआर 25 फरवरी को जी 5 पर रिलीज होगी. लेकिन कहा जा रहा है कि हिंदी वर्जन को फिलहाल ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा.
पुष्पा की तर्ज पर ही फिल्म को पहले हिंदी में ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा बल्कि पहले दूसरी भाषाओं में फिल्म रिलीज होगी. कुछ दिनों के बाद इसे हिंदी में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में इस खबर को पढ़ने के बाद हिंदी ऑडियंस जरूर निराश हो सकती है.
फिल्म ने किया 700 करोड़ का कलेक्शन
अब तक फिल्में 100 करोड़, 200 करोड़ का बिजनेस करती रहीं लेकिन आरआरआर ने अब एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने 700 करोड़ का बिजनेस कर लिया है जो वाकई जबरदस्त कलेक्शन है. वहीं हिंदी ऑडियंस के बीच भी फिल्म ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिखाया है. कहा जा रहा है कि हिंदी में भी 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः एक्टिंग से भी ज्यादा इस चीज के दीवाने हैं जूनियर एनटीआर, मिल जाए मौका तो खुश हो जाते हैं आरआरआर के भीम