टॉलीवुड के हैंडसम हंक राणा दग्गुबाती फिटनेस के मामले में कई बड़े एक्टर्स को पछाड़ देते हैं. और हम सभी जानते हैं कि वो फिटनेस को कभी हल्के में नहीं लेते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में कितने कठिन वर्कआउट कर रहे हैं. उनके चेहरे पर इसके भाव भी देखें जा सकते हैं. इसमें वह अपनी मसल्स और बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
राणा दग्गुबाती ने इस वीडियो को शेयर करते लिखा कि वह अपनी बॉडी को पहले की तरह कर रहे हैं. उन्होंने लिखा,"बिल्डिंग बैक बेसिक." यानी वह पहले की तरह ही अपनी बॉडी को बना रहे हैं. इस वीडियो पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वर्कआउट वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.
यहा देखिए राणा दग्गुबाती का वीडियो-
पवन कल्याण के साथ नजर आएंगे
बात करें वर्कफ्रंट की, तो पिछले महीने यह ऐलान किया गया थी कि राणा दग्गुबाती अपनी आने वाली फिल्म में पावर स्टार पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयर कर करेंगे. ये फिल्म मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्म 'अयप्पनम कोशियुम' की आधिकारिक तेलुगू रीमेक होगी. इस सागर के चंद्र ने डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के मुहूर्त समारोह की तस्वीरें पिछले महीने मेकर्स ने शेयर की थी.
नक्सली के किरदार में दिखेंगे राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती की आने वाली फिल्मों 'विराट पर्वम' भी शामिल है. इस फिल्म में उनके अपॉजिट साईं पल्लवी हैं. जबकि नंदिता दास और प्रियामणि अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. फिल्म 20 अप्रैल 2021 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को वेणु उदुगुला ने डायरेक्टर किया है. 'विराट पर्वम' में नवीन चंद्र, जरीना वहाब, एस्वारी राव और साई चंद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राणा दग्गुबाती, प्रिया मणि और नंदिता दास नक्सलियों की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जबकि साईं पल्लवी देश की पॉपुलर सिंगर हैं, जो बाद में नक्सली के किरदार में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-