अभिनेता राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही काफी अच्छे दौर से गुजर रहे हैं. जहां वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचाने वाले हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 40 लाख फॉलोअर पूरे हो गए हैं. राणा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल का एक स्क्रीन शॉट साझा किया, जिसमें 4 मिलियन फॉलोअर दिखाई दे रहे हैं.


राणा दग्गुबती इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "40 लाख लोगों की फोर्स. ताकत के लिए धन्यवाद." वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह अगली बार 'हाथी मेरे साथी' में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा थाईलैंड में की गई है. ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी.





बता दें कि राणा दग्गुबती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ सगाई की. सगाई के बाद दोनों ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की. उनकी सगाई की तस्वीरें देख उनके फैंस भी हैरान हुए. अब राणा के पापा सुरेश बाबू ने दोनों की शादी डेट कंफर्म कर दी है. उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को राणा और मिहिका की शादी होगी.





प्रोड्यूसर दग्गुबती सुरेश बाबू ने कहा कि शादी में सिर्फ दोनों तरफ के परिवार के लोग ही रहेंगे. शादी के दौरान कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए वह सरकार द्वारा दिए-गए दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. आपको बताते दें कि राणा दग्गुबती ने मिहिका बजाज से आधिकारिक तौर पर सगाई की. इनकी सगाई हैदराबाद स्थित दग्गुबती के दादा (दग्गुबती रमानाउडु) रमानाउडु स्टूडियो में हुई.