Rana Daggubati Home Pictures: राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) आज ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड में भी जाना पहचाना नाम हैं. फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) में 'भल्लालदेव' का केरैक्टर निभाने वाले राणा दग्गुबती अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं. आपको बता दें कि राणा दग्गुबती एक ऐसे परिवार से आते हैं जहां दिग्गज फिल्ममेकर्स रहते हैं.




राणा के पिता सुरेश बाबू अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसका नाम सुरेश प्रोडक्शन है. वहीं, राणा दग्गुबती के दादाजी डी रामानायडू टॉलीवुड फिल्मों के बड़े प्रोड्यूसर रह चुके हैं. आज बात करते हैं हैदराबाद की पॉश लोकेशन फिल्म नगर में स्थित राणा के घर की.



राणा दग्गुबती के पड़ोस में इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स जैसे महेश बाबू, चिरंजीवी, नागार्जुन, नागा चैतन्य आदि रहते हैं. एक्टर ने अपने आलीशान घर की एक झलक साल 2018 में शूट हुए एक कमर्शियल के दौरान दिखाई थी. राणा दग्गुबती के घर की यदि बात की जाए तो सफ़ेद रंग के इस बंगले में आपको सबसे पहले हरियाली और शानदार फर्नीचर देखने को मिलेंगे. घर में एक जगह ऐसी हे जहां राणा दग्गुबती सबसे ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं. यह जगह एक बड़ा सा हॉल है जिसे दो हिस्सों में तैयार किया गया है. 




पहले हिस्से में शानदार और आरामदायक सोफे लगे हैं जहां बैठ एक्टर फ़िल्में देखते हैं. वहीं, दूसरे हिस्से में बार मौजूद है. एक्टर के बार में आपको एक इंट्रेस्टिंग बात नज़र आएगी वो ये कि राणा दग्गुबती शराब की खाली बोतलों को फेंकते नहीं हैं बल्कि उन्हें काटकर उनमें कुछ न कुछ सामान रख देते हैं.




एक्टर के घर में उनके लिए एक ऑफिस स्पेस भी मौजूद है, जहां ना सिर्फ ढ़ेरों अवार्ड्स रखे हुए हैं बल्कि एपिक फिल्म्स जैसे ‘जोकर’ और ‘गॉडफादर’ आदि के पोस्टर्स भी आपको दिख जाएंगे. वहीं, राणा दग्गुबती के लॉन से आपको पास ही मौजूद लेक के शानदार नज़ारे भी दिखाई देंगे. 




आपको बता दें कि राणा दग्गुबती ने पिछले साल ही मिहिका बजाज से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिहिका ड्यू ड्राप डिजाइन स्टूडियो नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की फाउंडर हैं.


ये भी पढ़ें:


60 करोड़ के खूबसूरत घर में पूरी शानोशौकत से रहते हैं बाहुबली Prabhas, देखिए अंदर की तस्वीरें


Aishwarya Rai Net worth: 227 करोड़ की मालकिन हैं बच्चन बहू ऐश्वर्या, मुंबई से लेकर दुबई तक में है करोड़ों की प्रॉपर्टी!