'बाहुबली' फेम राणा दग्गुबती ने लॉकडाउन के बीच अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ सगाई कर ली. इस दौरान दोनों का पूरा परिवार मौजूद रहा. दोनों ने सगाई के दौरान की कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


इसके बाद सोशल मीडिया पर ही उनके फैंस और फॉलोवर्स ने उन्हें सगाई के लिए बधाई दी. दोनों ही अपनी सगाई में हद से ज्यादा खुश दिखाई दे रहे थे. इस दौरान राणा दग्गुबती ने शैंपेन की बोतल खोल कर जश्न मनाया और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.





सगाई के दौरन राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज एक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. राणा दग्गुबती सफेद शर्ट और लुंगी में जबकि मिहिका बजाज भी खूबसूरत साउथ इंडियन आउटफिट में नजर आईं. सगाई के बाद दोनों काफी खुश नजर आए. राणा दग्गुबती ने एक्साइटमेंट शैंपेन की बोतल को पॉपिंग स्टाइल में खोला. इस दौरान मिहिका उनके बगल में एक बड़ी स्माइल के साथ खड़ी दिखाई दी.


यहां देखिए दोनों की सगाई की तस्वीर-





मिहिका बजाज ने दो तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर में एक पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं. राणा दग्गुबाती ने एक हाथ मिहिका के कंधे पर और दूसरा उनके हाथ पर रखा हुआ है और उनके कान में कुछ कह रहे हैं. इस दौरान मिहिका के चेहरे पर एक लंबी मुस्कान है. इस तस्वीर कैप्शन में उन्होंने लिखा,'मेरी खुशी वाली जगह.' वहीं दूसरी तस्वीर में  दोनों साथ चल रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, 'हमेशा के लिए शुरुआत हो गई.'


यहां देखिए दोनों की सगाई की तस्वीर-





वहीं, राणा दग्गुबती ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक बहुत सुंदर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों मुस्करा रहे हैं. राणा दग्गुबती कुर्सी पर बैठे-बैठे किसी का अभिवादन कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राणा ने लिखा, 'और यह ऑफिशियल है.' आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राणा ने मिहिका के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि मिहिका शादी के लिए मान गई हैं.


यहां देखिए दोनों की सगाई की तस्वीर-





रमजान में सलमान खान के आने की अफवाह से जुटी भीड़, लॉकडाउन में सकड़ों पर उतरे हजारो लोग