ऑनस्क्रीन Alia Bhatt और Ranbir Kapoor का रोमांस देखने को हो जाइए तैयार, इस डेट को रंगने वाले हैं ‘केसरिया’ रंग में
Brahmastra Kesariya Song: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस वक्त अपने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ में खूब बिजी हैं. जल्द पैरेंट्स बनने जा रहे इस कपल को हर कोई ऑनस्क्रीन देखना चाह रहा है.
Brahmastra Kesariya Song Release Date Out: इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्मों में एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) है. रियल लाइफ में इस कपल की कमाल की केमेस्ट्री को देखते हुए अब फैंस को रील लाइफ में भी इन्हें रोमांस करते देखने का बेसब्री से इंतजार है. अब यह फिल्म तो नौ सितंबर को रिलीज होगी, मगर उससे पहले ही फैंस की यह इच्छा पूरी हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘केसरिया’ (Kesariya Song) का रिलीज डेट सामने आ गया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और आलिया के रोमांस से भरा यह सॉन्ग 15 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है.
‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स इस फिल्म के प्रति लोगों के बीच माहौल बनाने को लेकर हर तरह के उपाय आजमा रहे हैं. रणबीर और आलिया की रियल केमेस्ट्री को भी खूब भुना रहे हैं. तभी तो इस सॉन्ग के टीजर को इस साल का ‘लव एंथम’ बताते हुए रणबीर और आलिया के वेडिंग डे पर रिलीज किया गया था और वो अपने मकसद में कामयाब भी रहे.
View this post on Instagram
अब ‘केसरिया’ सॉन्ग को देखने को लेकर फैंस बेकरार हैं. इसको देखते हुए ही इसे जल्द रिलीज किया जा रहा है. फिल्म से जुड़ी पूरी टीम इसको लेकर एक्साइटेड है. अरिजित सिंह की आवाज में ‘केसरिया’ सॉन्ग को प्रीतम ने कंपोज किया है. ऐसे में इस सॉन्ग का हिट होना लाजिमी है.
आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सुपरनेचुरल पावर पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: Watch Akdi Pakdi Song: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का यह जबरदस्त आइटम नंबर देख बजाने लगेंगे आप भी सीटियां!