Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Love Story: इस एक तस्वीर से जाहिर हो गया था रणबीर-आलिया का नया-नया प्यार, जानें कैसे हुई थी इस लव स्टोरी की शुरुआत
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) का रिलेशनशिप पिछले 3 साल से चल रहा है और इस वक्त इनके प्यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर हैं.
![Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Love Story: इस एक तस्वीर से जाहिर हो गया था रणबीर-आलिया का नया-नया प्यार, जानें कैसे हुई थी इस लव स्टोरी की शुरुआत Ranbir Kapoor Alia Bhatt Love Story Ranbir Kapoor – Alia Bhatt Love Story was revealed by this one picture, know how this love story started Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Love Story: इस एक तस्वीर से जाहिर हो गया था रणबीर-आलिया का नया-नया प्यार, जानें कैसे हुई थी इस लव स्टोरी की शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/b1b63ade418f4d9aa024f1e47b8b832b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Love Story: अगर बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ियों की बात हो तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम सबसे ऊपर आता है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) का रिलेशनशिप पिछले 3 साल से चल रहा है. और इस वक्त इनके प्यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर है. खबर ये भी है कि जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं. लेकिन दोनों के प्यार की शुरुआत आखिर हुई कैसे थी...और कैसे जग जाहिर हुई थी दोनों की नजदीकियां? ये किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है.
सोनम कपूर की शादी में हुआ दोनो के प्यार का खुलासा
साल 2018 की बात है, महीना था मई का. जब इंडस्ट्री के बड़े खानदान कपूर खानदार की लाडली की शादी थी. हम बात कर रहे हैं सोनम कपूर की. सोनम कपूर की शादी मई, 2018 में हुई थी. अनिल कपूर ने इस शादी को पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया था. लेकिन इस शादी पर सबकी नजरें एक जोड़ी पर आकर टिक गई थीं. वो जोड़ी कोई और नहीं बल्कि रणबीर और आलिया की थी. व्हाइट कलर के नवाबी सूट बूट में रणबीर कपूर और हरे रंग के लहंगे में आलिया भट्ट को जिसने भी देखा वो बस इस जोड़ी को एक टक निहारता ही रह गया था.
कैमरों में कैद हो गई दोनों की केमिस्ट्री
जो कैमरों में कैद हुआ वो महज एक तस्वीर भर नहीं थी बल्कि इसमे छिपी थी दोनों की ऐसी केमिस्ट्री जो इनके प्यार का राज़ खोल रही थी. दोनों एक दूसरे की तरफ जिस तरह से निहार रहे थे उससे साफ था कि कुछ तो पक रहा है. कुछ ही समय में दोनों की नजदीकियां और बढ़ती गई. ये दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट होने लगे. आलिया भट्ट की कपूर परिवार से नजदीकी भी इनके प्यार की गवाह बनी. हाल ही में रणबीर कपूर के बर्थडे पर दोनों ने अपने प्यार का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया. और अब फैंस को इंतजार है इनकी शादी का.
ये भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor से रिश्ता दोस्ती पर पड़ेगा भारी, Katrina Kaif - Vicky Kaushal की शादी में नहीं जाएंगीं Alia Bhatt!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)